छत्तीसगढ़महिलायुवा

होम थिएटर ब्लास्ट मामले पर आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार

कवर्धा ।कबीरधाम जिले के रेंगाखार के चमारी गांव में होम थिएटर ब्लास्ट में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सरजू मरकाम पिता बलदेव मरकाम उम्र 33 वर्ष निवासी मंडई जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। होम थिएटर ब्लास्ट मामले में दुल्हे और उसके बड़े भाई की सांसे थम गई। साउंड सिस्टम उसे दहेज में मिला था। इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए थे।

हादसे के दो दिन पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है हेमेंद्र मरावी की शादी दो दिन पहले हुई थी। घटना की सुबह वह दहेज़ में आये सामानों को घर में जमा रहा था। इस दौरान उसे मिले साउंड सिस्टम को बजाकर देखना चाहता था और यही उसकी आखिरी चाहत भी बन गई। साउंड सिस्टम के पलक को लगाते ही घर में जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। इस घटना में हेमेंद्र की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गई। जोरदार धमाके की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग जब मरावी परिवार के घर पहुंचे तो सभी जमीन में घायल अवस्था में पड़े हुए थे। आनन-फानन में पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। तब जाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×