
कवर्धा। पालिका प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए पालिका के जनप्रतिनिधि करा रहे है अवैध निर्माण कार्य। पुराना बस स्टैंड कांप्लेक्स मां दंतेश्वरी फोटोकॉपिर्स के ऊपर बिल्डिंग पर अवैध निर्माण कार्य जारी है।
पालिका के जनप्रतिनिधि इस तरहा के अवैध निर्माण कार्य करेंगे तो नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर कौन रोक लगायेगा. यह प्रश्न चिन्ह है। जनता के सेवक के रूप में कार्य करने के लिए जनप्रतिनिधि चुनकर बैठतें हैं लेकिन जनप्रतिनिधि ही अवैध कार्यों पर अपनी सहभागिता दिखा रहे है।
वहीँ नगर पालिका परिषद के पार्षदों से मिली जानकारी अनुसार जहाँ अवैध निर्माण कार्य हो रहा है वहां पर किसी प्रकार से कोई प्रस्ताव पास नही हुआ है | पूर्व में भी निर्माण कार्य चल रहा था जिस पर मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा संज्ञान लेते हुए मौखिक रूप से कहा गया था की अवैध निर्माण कार्यों पर यथास्थिति बनाये रखे | उसके बावजूद मंत्री जी के बातों की अवहेलना करते हुते पालिका प्रशासन इस तरह के अवैध निर्माण कार्यों को कराने के लिए आतुर है |
निर्वाचित जनप्रतिनिधि अवैध निर्माण कार्य का ठेकेदार
कवर्धा नगरपालिका के पार्षद सभापति भीखम कोसले के द्वारा अवैध निर्माण कार्य का ठेका लिया हुआ है और कहा कि मै ही इस निर्माण कार्य को करा रहा हूं…
नगर पालिका परिषद् कवर्धा के द्वारा किसी प्रकार से प्रस्ताव पास नहीं हुआ है | अवैध निर्माण कार्य पर पालिका के द्वारा 2 बार नोटिस जारी किया जा चूका है | जिससे यह साफ जाहिर होता है की न ही प्रस्ताव पास हुआ है, न ही भवन अनुज्ञा मिली है और न ही किसी प्रकार का राशि जमा किया गया है |
नेताप्रतिपक्ष ने भरी हामी.
इस अवैध निर्माण कार्य पर नेता प्रतिपक्ष भी हामी भरते नजर आ रहे है नेता प्रतिपक्ष उमंग पाण्डेय का कहना है की “पूर्व में कुछ दिन पहले नीचे वाले ही ऊपर में बनायेंगे परिषद् के बैठक में प्रस्ताव पास हो चूका, मेरे नालेज में है”
वही अवैध निर्माण को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने कहां कि पुराना बस स्टैंड
कंपलेक्स मां दंतेश्वरी फोटोकॉपिर के ऊपर अवैध निर्माण कार्य हो रहा पता चला है, पुर्व में भी दो बार नोटिस दिया गया था अभी निर्माण कार्य को बंद करने कहा गया है।