जलमग्न हुए कवर्धा के ये वार्ड, जिला प्रशासन को लेकर लोगों के मन में आक्रोश

कवर्धा। प्रदेश में हो रही लगातार दो दिनों से बारिश की वजह से राज्य भर के कई इलाकों में जलमग्न की स्थिति बनी हुई है। ताजा तस्वीर कवर्धा से आ रही है। यहां वार्ड नंबर 7 और 8 के अलावा श्याम नगर और रॉयल सेलिब्रेशन में जल भराव की स्थिति हो गई है। लोगों के घरों तक में पानी जा पहुंचा है। सड़कों में भरे पानी की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना तो उठा ही पड़ रहा है और एक बार फिर स्थानीय प्रशासन के लिए लोगों में मन में आक्रोश पनप उठा है।
मिली जानकारी के अनुसार; शहर से लगे गुरु नाला इंक्रोचमेंट की सफाई नहीं होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही और लोगों के घरों और कॉलोनियों के सड़कों में पानी भरा हुआ है। जिला प्रशासन की टीम से भी लोगों को किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। चुनावी साल में यह स्थिति को देखते हुए मौजूदा जनप्रतिनिधियों को भी जलमग्न का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।