कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान बांटे “कैश”, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
नेशनल डेस्क:चुनाव प्रचार के दौरान ‘कैश’ बांटने का मामला सामने आया है। दरअसल, तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं। उससे पहले राज्य में मदुरै जिला की विरुधुनगर सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उम्मदीवार मनिकम टैगोर पर चुनाव-प्रचार के दौरान जनता के बीच ‘कैश’ बांटने का आरोप लगा है। मामला विरुद्धनगर नगर का है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो क्लिप में विरुधुनगर में मनिकम टैगोर को एक चुनावी अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को कथित तौर पर नकदी बांटते देखा गया। पुलिस अधीक्षक बीके अरविंद ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मनिकम टैगोर द्वारा मदुरै में कैश बांटे जाने वाली वीडियो क्लिप सही है। इससे पहले बुधवार को टैगोर ने मदुरै में एक चुनाव अभियान के दौरान पार्टी समर्थकों और स्थानीय लोगों को संबोधित किया था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर मतदान होगा। 2019 के आम चुनावों में DMK के नेतृत्व वाले सेक्युलर प्रोग्रेसिव गठबंधन, जिसमें कांग्रेस, VCK, MDMK, CPI, CPI (M), IUML, MMK, KMDK, TVK और AIFB शामिल थे, ने 39 में से 38 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की थी। 2019 में DMK ने 33.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 23 लोकसभा सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 12.9 प्रतिशत वोट के साथ 8 सीटें हासिल कीं और CPI ने तमिलनाडु में दो सीटें जीतीं।