कंटेनर ने ट्रक को मारी ठोकर, वाहन में लगी आग, नेशनल हाइवे हुआ जाम
बेमेतरा। जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-30 पर खड़े ट्रक को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद नेशनल हाइवे-30 पर दोनों ओर 3 से 4 किमी तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस की टीम ने बुलडोजर की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया और जाम को क्लियर करवाया। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।