
कवर्धा। ग्राहक दुर्गेश के द्वारा अमित लॉज स्टेट बैंक ATM में 18 जुलाई 2023 को रात 11:00 पर्स कों भूल गया था उसमें 1100 रुपए और आधार कार्ड ,पेन कार्ड, एटीएम कार्ड और जरूरी डाकूमेंट था दुर्गेश अपना पर्स एटीएम के ऊपर भूल कर ATM से बाहर निकल गया । बाद में ATM मे पर्स देखकर SBI ATM CISS केयर टेकर अनिल अहिरे ने ATM के ऊपर पर्स रखा देखकर पर्स को उठाया और उसको रखकर ग्राहक को ढूंढने की कोशिश किया ग्राहक नहीं मिलने पर ग्राहक की पहचान जानने के लिए पर्स कि जांच किया और उसमें एक नंबर मिला फिर उस नंबर पर कॉल किया तो नंबर कवरेज एरिया से बाहर बताने लगा इसकी वजह से ग्राहक से संपर्क नहीं हो पाया तत्पश्चात ATM केयर टेकर ने निर्णय लिया कि कल सुबह भारतीय स्टेट बैंक खुलने के बाद पर्श को बैंक में जमा कर दूंगा।
अगला दिन 19 जुलाई 2023 को अनिल अहिरे ने अपने साथी देवेंद्र राजपूत को घटना के बारे में बताया फिर दोनों साथ में बैंक खुलने के बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा कवर्धा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार पास पहुंचे एवं पूरी बात बताई जिससे शाखा प्रबंधक अमित कुमार इस सराहनीय कार्य से अत्यंत खुश हुए मुख्य शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा कवर्धा के अमित लॉज SBI ATM CISS केयर टेकर अनिल अहिरे एवं देवेंद्र राजपूत का एक बार फिर से प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी और कहां इसी तरह निष्ठा पूर्वक कार्य करते रहो तत्पश्चात शाखा प्रबंधक अमित कुमार द्वारा तीव्र गति से जांच कर पता लगाया है कि यह ग्राहक दुर्गेश को तुरंत सूचित किया गया तथा उसके पर्स् को नियम अनुसार से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सुरक्षित वापस किया गया ।
SBI ATM के होनहार CISS केयर टेकर अनिल अहिरे एवं देवेन्द्र राजपूत के द्वारा जो कि वह गरीबी परिस्थिति में जीवन यापन रहते हुए एवं एटीएम के कम वेतन के बीच में काम करते हुए भी ऐसे समय और परिस्थिति में एक बार फिर से अपने ईमानदारी एवं मानवता का परिचय देते हुए सम्मानीय एवं सराहनीय कार्य किया ऐसे व्यक्ति की संस्था द्वारा इज्जत एवं सम्मानित करते रहना चाहिए ताकि इसको देख कर बाकी लोग भी ईमानदारी के प्रति मानवता का मिसाल कायम करते रहें । CISS टीम के फील्ड ऑफिसर प्रहलाद लहरे ने सबाशी देकर सम्मानित करने कंपनी से बात की और सभी को ईमानदारी और मानवता से काम करने की सभी से आग्रह किया।