कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीति

किसान ही किसान का दुख दर्द समझ सकता है-  नीलकंठ चंद्रवंशी

पंडरिया। एक किसान ही किसानों के दुख दर्द को बेहतर तरीके से समझ सकता है न कि उद्योगपति, पंडरिया क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी (नीलू) ने उक्त बातें अपने जनसंपर्क के दौरान कही।

नीलकंठ कर रहे सघन जनसंपर्क –

दरअसल, नीलकंठ चंद्रवंशी कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होते ही अपने क्षेत्रों पर सघन जनसंपर्क सुबह से देर रात तक रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों से भेंट कर मंदिर देवालय व गुरुद्वारा पहुँच माथा टेक क्षेत्र में समृद्धि की कामना कर ग्रामीणों से पुनः भूपेश सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रहे है।

सीएम के ऐलान का किया स्वागत –

वही, आज दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा शक्ति विधानसभा क्षेत्र से किसानों के कर्ज माफी के घोषणा की खबर मिलते ही नीलकंठ ने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा भूपेश सरकार हमेशा से किसान हितैसी सरकार रही है, जो किसानों के हर दर्द हो समझती हैं। इसलिए पुनः मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए कर्ज माफ करने की घोषणा की हैं, जिसका मैं हृदय से स्वागत करते हुए क्षेत्र की जनताओं के तरफ से उनको धन्यवाद प्रेषित करता हूं।

किसान हितैषी भूपेश सरकार –

बता दे कि सीएम ने आज ऐलान किया हैं कि यदि कांग्रेस सरकार दोबारा बनती हैं तो एक बार फिर किसानों का कर्जा माफ कर देगी। वही इससे पहले सीएम 20 क्विंटल धान खरीदी, 17 लाख परिवार को आवास देने का वादा किया, (भारत सरकार दे या न दे) इसकी साढ़े 7 लाख लोगों को किश्त चली गई है। वही, 10 लाख लोगों को और दिया जाएगा। स्वयं प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान घोषणा की हैं। वही सबसे बड़ी घोषणा जाति जनगणना हैं, जो राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×