Uncategorized

कल सजेगा महादेव-महागौरी विवाह का मंडप,दूल्हा बन भक्तों को दर्शन देंगे महाकाल

देवी देवताओं,भूत प्रेतों के साथ धर्मनगरी कवर्धा की जनता बनेगी बाराती

कवर्धा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान श्री महाकाल की भव्य बारात निकाली जाएगी एवं भगवान शिवगौरी विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को और भी भव्यता के साथ करने की तैयारी आयोजन समिति द्वारा पूरी कर ली गयी है.

आयोजन समिति के विकाश केशरी ने बताया की कवर्धा की धर्मप्रिय जनता,देवी देवताओं एवं भूत प्रेतों की झांकी के साथ बाजे गाजे में भगवान भोलेनाथ की उपासना करते हुए बारात में शामिल होगी।
इस वर्ष भी पूरे आस्था एवं उत्साह के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

महाभिषेक से प्रारम्भ होगा कार्यक्रम
श्री बूढ़ामहादेव मंदिर में दोपहर 02.00 बजे भगवान शिव का महाभिषेक करने से कार्यक्रम प्रारम्भ होगा जिसके बाद पूजा अर्चना के बाद भगवान महाकाल की बारात निकाली जाएगी।

शिवगौरी विवाह एवं भस्म आरती का आयोजन
बारात शहर के मुख्य मार्गो सेहोते हुए माँ महामाया मंदिर के सामने भारत माता प्रतिमा प्रांगण में पहुँचेगी जहां पर भगवान शिव माता गौरी का दिव्य विवाह होगा ततपश्चात भगवान श्री महाकाल की भष्म आरती की जाएगी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता विजयी झांकी पार्टी का 12 ज्योतर्लिंग दर्शन झांकी
विकास ने बताया की इस वर्ष विशेष तोर पर 12 ज्योतर्लिंग दर्शन वाली झांकी की प्रस्तुति की जाएगी. ये झांकी समिति वर्तमान मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रथम आयी है

41 किलो के लड्डू से लगेगा महाभोग
इस वर्ष विवाह कार्यक्रम मे 41 किलो लड्डू महाभोग के रूप मे शिव जी एवं पार्वती जी को अर्पित किया जायेगा जिसकी तैयारी श्रीधर जोधपुरी स्वीट्स के माध्यम से की जा रही है.

भुत प्रेत सहित विभिन्न परम्परा गत नृत्य के साथ बाबा महाकाल की बारात निकाली जाएगा

अर्धनरिश्वर रूप मे सज रहे बाबा महाकाल
विकाश ने बताया की चुकी इस वर्ष महाशिवरात्रि 08 मार्च को है एवं इसी दिन को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप मे मनाया जाता है इसलिए इस वर्ष नारी शक्ति को नमन करते हुए महाकाल जी की प्रतिमा अर्ध नारिश्वर के रूप मे तैयार की जा रही है.

आयोजन समिति के सदस्यों ने धर्मप्रिय कवर्धा की जनता से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
आयोजन समिति के सुधीर केशरवानी,आकाश यदु,निक्कू आमदे,अंकित देवांगन,
केतुल नाग,नीरज चंद्रवंशी,अभिषेक आमदे,राजा झरिया,यकीन ठाकुर,रूपेश चंद्रवंशी,कन्नू आमदे,गणेश सोनी,लेखा चन्द्रवंशी,अंकित,करण धर्मी,रितेश यदु,अविनाश गुप्ता,अमित धुर्वे,निमेश चन्द्रवंशी,शुभम शर्मा,प्रशांत मिश्रा,लोकेंद्र ठाकुर,रूपेश श्रीवास,मनीष,सौरभ नामदेव, वेदांत शर्मा, निखिल यदु समेत अन्य सदस्य तैयारियो में लगे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×