कवर्धा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय परिसर में स्थित स्टॉग रूम पहुंचकर मतदान दलों के लिए तैयार की जा रही मतदान दल कीट की पैकेंजिंग कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने पैकेंजिंग कार्य में लगे नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दलों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई कीट का समाग्री अनुक्रमणिका के आधार पर जांच कर ले। इसके अलावा आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों के कीट में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले समाग्रियों को प्रमुखता से मतदान दल कीट में शामिल करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए मतदान दल कीट का पूरी गंभीरता के साथ जांच कर अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओं संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
यहां बताया गया कि मतदान दलों के कीट में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा 5 प्रकार की समाग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें अमिट स्याही, मेडिकल कीट, 04 प्रकार का पोस्टर, संपर्क बुक और स्केच पेन शामिल है। मतदाल दल कीट के नोडल अधिकारी ने बताया कि कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा कवर्धा और पंडरिया के लिए कुल 804 मतदान कीट तैयार की जा रही है। समाग्रियों का अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है।