कवर्धाक्राइम

कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट,जमीन विवाद के चलते डण्डा से पीट-पीटकर की हत्या

कवर्धा। जिले के थाना कुकदुर पुलिस टीम को रविवार को रात्रि में ग्राम कामठी में हत्या की सूचना प्राप्त हुआ था। जिसके तस्दीक हेतु तत्काल थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टॉप के ग्राम कामठी जाकर पूछताछ मौका तस्दीक एवं चश्मदीद गवाहन से पुछताछ पर सूचना सही पाया गया। आरोपी मनोज कुमार यादव द्वारा अपने पिता मृतक गोनाथ यादव उर्फ रामनाथ यादव को गाली गलौच देते हुए पहले ही पूरा जमीन बेचकर दारू पी गया है, अब जो थोड़ा बहुत जमीन बंचा है, उसको भी बेंचकर दारू में खतम कर दोगे कहकर लाठी से पीट पीटकर मृतक गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव पिता मयाराम की हत्या करने पर देहाती मर्ग का इंटीमेशन मौके पर चाक किया जाकर दौरान मर्ग जांच, निरीक्षण घटना स्थल, कथन गवाहान,पंचान एवं जांच पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सम्पूर्ण जांच में दिनांक- 06.04.2024 की रात्रि करीब 10.00 बजे मनोज यादव पिता गौनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल साकिन कामठी द्वारा जमीन बेंचने की बात को लेकर लाठी से मारकर गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव पिता मायाराम यादव उम्र 55 साल साकिन कामठी की हत्या कर दिया गया।

जिस पर अपराध धारा सदर 302 भादवि का घटित करना पाये जाने से मनोज यादव पिता गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल साकिन कामठी थाना कुकदुर के विरूध्द मौके पर देहाती अपराध कायम कर असल अपराध क्रमांक 56/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी मनोज कुमार यादव पिता गोनाथ उर्फ रामनाथ यादव उम्र 30 साल साकिन कामठी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम, छ.ग. द्वारा घटना दिनांक को अपराध घटित करने का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर दिनांक- 07.04.2024 को गिरफ्तार किया जाकर ज्युडि. रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया  पंकज पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक व्यासनारायण चुरेन्द्र, सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद चंद्रवंशी, शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, प्रधान आरक्षक 262 मनोज तिवारी, आरक्षक 975 सुनील नायक, आरक्षक 566 रम्ही ध्रुवे, आरक्षक 510 संदीप पाण्डेय, आर. 59 दुजराम, आर. 506 विनोद चतुर्वेदी, आर. 735 प्रकाश सिन्द्राम, आर. 741 कृष्ण कुमार धुर्वे का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×