क्रिकेट के पिच से मतदान करने का संदेश : मतदान के लिए प्रेरित करने आयोजित होगा क्रिकेट प्रतियोगिता
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 13 अप्रैल को शाम 7ः00 बजे से स्वामी करपात्री स्टेडियम कवर्धा में खेला जाएगा स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता
कवर्धा, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले के संसदीय क्षेत्र राजनंदगांव के लिए 26 अप्रैल को मतदान किया जाना है। जिले में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 13 अप्रैल की शाम 7 बजे से स्वामी करपात्री स्टेडियम कवर्धा में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्रिकेट के पिच से मतदान करने का संदेश लोगो तक पहुंचा जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि चुनाव का पर्व देश का गर्व के बैनर तले लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के लिए कबीरधाम जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि जिले के युवाओं सहित सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होगा।इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा एव सभी को करना है मतदान का संदेश दिया जाएगा।