30 मई से 30 जून तक राष्ट्रव्यापी अभियान को लेकर कुंडा भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न
बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता करें कार्य – दिनेश चंद्रवंशी
कवर्धा | भाजपा मंडल कुंडा की कार्यसमिति की गुरुवार को बैठक हुई । जिसमें मंडल प्रभारी दिनेश चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में 30 मई से 30 जून तक चलाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान के लिए कार्ययोजना बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल प्रभारी दिनेश चंद्रवंशी ने कहा कि मंडल के सभी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है। क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस लक्ष्य को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करना है। हम सभी को गर्व है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के कार्यकाल में देश का मान सम्मान देश विदेश में बढ़ा है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने तथा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार, शराब घोटाला, गौठान घोटाला, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर मजाक करने वाली इस सरकार के कथनी और करनी को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर कार्य करे। भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कैलाश चंद्रवंशी, रामकुमार चंद्राकर, नंदलाल चंद्राकर, सेवाराम कुर्रे, यशवंत चंद्राकर, गीताराम साहू, कृष्णा चंद्राकर, सुमन गुप्ता, कुंवारियां चंद्राकर, भोलाराम चंद्रवंशी, लेखराम सिंगरौल, कपिल चंद्रवंशी, राधे निर्मलकर, नरेश साहू, सुमन ढीमर, मनहरण साहू, राजेश दिवाकर, संतोष ध्रुव, गौकरण सिंगरौल, पुरुषोत्तम निर्मालकर, दाउराम वर्मा, नकुल पांडे, टीकाराम सिंगरौल, खन्ना सिंगरौल, राजू श्रीवास, जगदीश साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।