कवर्धा । जिले के कुण्डा पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले एक सटोरिया को सट्टा पट्टी नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कुण्डा के धाप पारा में राहुल चंद्राकर पिता तुलाराम चंद्राकर उम्र 27 साल साकिन धाप पारा कुण्डा जिला कबीरधाम के द्वारा रुपयों-पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है। इसके बाद कुण्डा थाना पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी आऱोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नग डॉट पेन, व नगदी रकम 520रुपये को गवाहों के समक्ष पुलिस टीम द्वारा जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेश अधिनियम 2022 का दंडनीय अपराध का पाये जाने से आरोपी राहुल चंद्राकर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 131/2023 धारा- 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेश अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक राजेंद्र राजपूत के नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. 387 अरुण बघेल, आरक्षक अजय चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।