कवर्धा फोर्स एकेडमी परिसर में हुआ विदाई समारोह का आयोजन, दी गई भावभीनी विदाई

कवर्धा। पुराना पुलिस लाइन के फोर्स एकेडमी परिसर में शुक्रवार को पुलिस विभाग में अपनी बेहतर सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होने पर उप. पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी एवं सहायक उप.निरीक्षक अमर सिंह कुशरे के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
बता दे कि उप .पुलिस अधीक्षक जयसिंह मरावी (बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा) जो दिनांक 09.12.1988 को पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर मध्य प्रदेश में भर्ती होकर पुलिस विभाग में कुल 34 साल 03 माह अपनी सेवाएं दिये हैं, तथा अपने कुशल कार्यों से समय-समय पर पदोन्नति प्राप्त कर उप. निरीक्षक से निरीक्षक- 29.03.2008- जशपुर में निरीक्षक से उप. पुलिस अधीक्षक- 18.10.2021- बलरामपुर में प्राप्त किए तथा इनकी पदस्थापना जिला बस्तर (जगदलपुर), रायपुर, रायगढ़, कोरिया, जशपुर, महासमुंद, सरगुजा, नारायणपुर, सरगुजा, बलरामपुर, व कबीरधाम जिले में दिनांक- 26.11.2021 से 31.03.2023 तक अपनी बेहतर सेवाएं दी।
वही सहायक उप.निरीक्षक अमर सिंह कुशरे- रक्षित केन्द्र कवर्धा जो पुलिस विभाग में दिनांक-29.01.1985 को आरक्षक जी.डी. के पद पर जिला राजनांदगांव में भर्ती होकर अपनी बेहतर सेवाएं देते हुए 38 साल 02 माह पुलिस विभाग में कार्यरत रहे, आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर दिनांक- 24.04.2007 को कबीरधाम जिले में पदोन्नत हुए तथा प्रधान आरक्षक से सउनि. दिनांक-25.12.2021 को जिला कबीरधाम में पदोन्नति प्राप्त कर कार्यरत थे, पुलिस विभाग में अपनी सर्विस के दौरान जिला राजनांदगांव,जिला कबीरधाम के लगभग सभी थानों में अपनी सेवाएं दिए हैं तथा वर्तमान में रक्षित केंद्र में पदस्थ थे।
समारोह को संबोधित करते पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के कार्यकुशलता और उतकृष्ट कार्यो की प्रशंसा की और इनके कार्यों की जमकर सराहना किया।
और कहा कि अधिकारियों के सेवा अवधि में किसी प्रकार की विभागीय जॉच या किसी प्रकार का विभाग द्वारा सजा नही मिला जो उनके उतकृष्ट कार्य कुशलता का प्रमाण है।
वही उप पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर वासनिक ने संबोधित करते हुए कहां कि बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी जय सिंह मरावी एवं सहायक उप.निरीक्षक अमर सिंह कुशरे आप दोनों जो
सराहनीय कार्य किये है वहां कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक, द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को सम्मान पूर्वक श्रीफल, एवं प्रतीक चिन्ह और सेवा सम्मान भेंट कर भावभिनी विदाई दी गई।
समारोह में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं समस्त थाना चौकी प्रभारी व कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा
इस अवसर पर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन उपस्थित थे।