कवर्धा। जिले के कुकदुर पुलिस ने ग्राम सैगोना के जंगल में जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से नगदी 51 हजार रुपए 52 पत्ती तास एवं 01 प्लास्टिक बोरी जब्त किए हैं।
मामला कुकदुर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी कुकदुर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई ग्राम सैगोना के जंगल में कुछ लोग दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इसकी सूचना थाना प्रभारी कुकदुर के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकदुर को तत्काल टीम बनाकर दबिश देकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। थाना कुकदुर की टीम के द्वारा ग्राम सैगोना के जंगल में जाकर छापा मारा।
जुआ खेलते हुए आरोपी (1) रामकुमार पिता गुलाबसिंह गोयल उम्र 41 साल साकिन पंडरिया, (2) मालिकराम पिता पल्टुराम भारतेंदु उम्र 35 साल साकिन पंडरिया, (3) अविनाश पुरकर पिता रामकुमार उम्र 29 साल साकिन पंडरिया, (4) योगेश बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 साल साकिन मोतिनपुर, (5) ओमप्रकाश पिता मंगलु ओगरे उम्र 22 साल साकिन पडंरिया, (6) आकाश डाहिरे पिता जीवन डाहिरे उस 28 साल साकिन मौतिनपुर,(7) रामकुमार पिता नरेश चंद्रसेन उम्र 45 साल साकिन सुखाताल थाना कवर्धा को मौके पर पकड़ा। जिनके पास और फड़ से कुल कब्जे से कुल जुमला नगदी 51हजार रुपए जप्त किया है।आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर आरोपियों पर कार्यवाही की है।