कवर्धा- मां महामाया मंदिर के पास भारत माता (अंबेडकर) चौक में कवर्धा जंक्शन ग्रुप द्वारा शुक्रवार दिनांक 20 अक्टूबर नवरात्र षष्ठी की रात एक शाम सोनु भाटिया के नाम भव्य माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी शुरूआत शाम 7 बजे से लेकर 11 बजे तक रहेगा. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जस गायक सोनु भाटिया द्वारा एक से बढ़कर एक जस गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी. समय को देखते हुए उपस्थित दर्शको के लिए कवर्धा जंक्शन ग्रुप द्वारा भण्डारे आयोजन भी किया गया है.
कवर्धा जंक्शन ग्रुप द्वारा किया जा रहा आयोजन
जस गायक सोनू भाटिया द्वारा गाये गए पॉपुलर जस गीत चुन चुन फुलवा लाने हावव ओ… और ते हिंगलाज मा बैठे राहिबे का ओ.. सहित और भी तमाम जस गीत इनके द्वारा गाये गए है. ज्ञात हो की वर्तमान में अभी चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. जिसे देखते हुए समय का ध्यान रखा गया है. समिति ने दर्शको से निवेदन किया है की आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए माता के जगराता में आप सभी सपरिवार माता के दरबार में सादर आमंत्रित है.