कवर्धा: कोतवाली पुलिस ने कंप्यूटर चोर को किया गिरफ्तार
कवर्धा। सीटी कोतवाली पुलिस ने कंप्यूटर चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।प्रार्थी होमीत साहू पिता मनराखन साहू निवासी राम्हेपुर थाना कवर्धा ने रिपोर्ट दर्ज करया कि उसके घर के हाल में रखे कंप्यूटर को आज्ञत चोर ने चोरी कर ले गया है।
कवर्धा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी कर रहे थे कि मुखबीर से सुचना पर धर्मेन्द्र कुमार झारिया गोरे लाल झारिया उम्र 34 वर्ष साकिन गंजपारा दुर्ग वार्ड न.27 थाना कोतवाला जिला दुर्ग को चोरी के समान मॉनिटर 1 नग लिनोवो कम्प्युटर लेनेवो कंपनी का मानिटर एक नग, फ्रंटइच कन्ट्री का सीपीयू, एक स्टेप्लाईजर, एक नग की बोर्ड एक नग माउस व दो नग स्पीकर बाक्स को पुलिस जप्त कर आरोपी को ज्यूडिसिल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया।