
कवर्धा । विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में विभिन्न राजनीति दलों की सक्रियता दिखाई देने लगी हैं। प्रदेश के दो प्रमुख दल भाजपा और काग्रेंस में ही मुख्य टक्कर की पुर्ण संभावना हैं। आम आदमी पार्टी आप की उपस्थिति चुनाव को रोचक मोड़ में ला सकता हैं।
हम तो डुबेंगें सनम तुम्हें भी ले डुबेंगें की तर्ज में आप आम आदमी पार्टी अपनी गोटी बिछाएंगे जिसका लाभ भाजपा को मिल सकता है, यानी की विजय की राह आसान किंतु भाजपा की ऐंटी इकम्बेसी की चिंता सता रही हैं। जिसके कारण भाजपा की नैया पार होने से पहले ही डगमगाने लगी हैं। ऊपर से भाजपा वरिष्ठा और जमीनी कार्यकर्ता नाराज चल रहे है सो अलग हैं।
जिले के दोंनों विधानसभा को लेकर गली मोहल्ले और चौक – चैराहों में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका हैं। सर्वाधिक चर्चा भाजपा – कांग्रेस और आप को लेकर हो रही हैं। इधर महल का रूख स्पष्ट नही होने के कारण जिले की राजनीतिक धुंध नही छठा हैं । जिले की राजनीति में शुरू से ही महल का दखल रहा हैं। अतः यहां के रातनीतिक क्षेत्र में इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का दौर चल रहा है कि महल की अगली रणनीति क्या होगी और क्या रूख होगा।
वही आम आदमी पार्टी की बात करे तो कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राजा खड़ग राज सिंह लगातार गांव मोहल्ला में सभा के माध्यम से लोगो से मिलकर अपनी बात रखते हुए आम आदमी पार्टी में लोगो को जोड़ रहे है। फिर हल देखना है कि आम आदमी पार्टी की झाढु किस पर चलती हैं।