कवर्धा में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान का रोड शो,राजा खड्गराज सिंह के पक्ष में मतदान करने लोगों से करेंगे अपील
कवर्धा। कल 29 अक्टूबर को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान का कवर्धा में रोज रोड शो करेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार में तेजी देखी जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह अपने प्रचार प्रसार तेज कर दी है डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं । कल 29 नवंबर को कवर्धा में पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान का रोड शो कार्यक्रम होने जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह एवं कवर्धा विधानसभा के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह तैयारी में जुटे हुए हैं।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह ने बताया कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान जी कल दोपहर 3 बजे कवर्धा पहुंचेंगे जहां आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हमारे राजा खड्गराज सिंह के पक्ष में प्रचार प्रसार एवं जनता से राजा खड्गराज सिंह को वोट देकर भारी बहुमत से जिताने अपील करेंगे।
रोड शो मिनीमाता चौक से रोड शो प्रारंभ करेंगे जो शहर के सराफा लाइन,मैन मार्केट ,गुरु नानक गेट होते हुए गांधी मैदान में समापन होगी। जिसकी तैयारी जोर-जोर से की जा रही है।