Uncategorizedकवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा: समस्याओं से जूझ रहे गृहनिर्माण मंडल के कालोनी वासी,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की जर्जर हुई सड़क

जोराताल से कालोनी तक सडक निर्माण की मांग

कवर्धा । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी का निर्माण किया गया था जिसमे लगबहग 190 मकान का निर्माण कर कमज़ोर एव निम्न वर्ग के लिए लाटरी सिस्टम के माध्यम से मकान का विक्रय किया गया किन्तु 11 साल बाद भी कालोनी वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है । कालोनी में बच्चों के लिए कोई खेलकूद के लिए झूले बगैरह लगाए गए है ना ही गार्डन का विकास किया गया ना तों स्कूल है न ही चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था है.

सडक का हाल बेहाल जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे..

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा डामर युक्त सडक का निर्माण कराया गया था मरम्मत के आभाव में सड़क मे डामर के जगह मिट्टी मुरूम एवं गड्ढा ही गड्ढा दिखाईं दे रहा है बरसात के दिनों में पैदल चलना मुश्किल है जिससे कालोनी वासियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है उक्त सड़क खराब होने के कारण आये दिन दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है ।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जोराताल के विभिन्न समस्याओं को लेकर विभागीय कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री मंत्री जी के भेट मुलाकात कार्यक्रम एव प्रदेश के कद्दावर मंत्री और कवर्धा विधायक मो अकबर को भी कई बार आवेदन दिया जा चुका है किन्तु शासन प्रशासन की बेरुखी की सजा कालोनी वासी भोगने को मजबूर है ।

कालोनी में भू माफिया सक्रिय 

गृह निर्माण मंडल के विभागीय अधिकारियों के द्वारा समय पर कालोनी का निरीक्षण नही किये जाने के चलते आसपास के भूमि धारियों के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के भूमि पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा और कहीं भी से सड़क निकालकर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे भूमाफियाओं के हौंसला बुलंद होते जा रहे है ।

विदित हो कि गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रतिमाह जल आपूर्ति हेतु 300 रुपये वसूलतीं पर पानी सुबह मात्र आधा घण्टा सुबह और आधा घण्टा शाम को आता है । जल प्रदाय राशि 300 रूपये भी नगरपालिका से काफी ज्यादा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×