छत्तीसगढ़युवा

कवर्धा: एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही, लोहारा थाना क्षेत्र में 6 जगह रेड, 292 पौवा देशी शराब जप्त

कवर्धा। पुलिस ने मंगलवार को लोहारा थाना क्षेत्र में  अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 6 कोचिताओं को देशी शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। इस कार्यवाही में पुलिस ने 292 पौवा देशी शराब जप्त किया है। इसके साथ ही दो मोटर साइकिल भी जप्त किया है।

लोहारा पुलिस की प्रेस विज्ञपति के अनुसार; मुखबीर की सुचना पर आबकारी एक्ट धारा 34(2) के अतर्गत घटना ग्राम ब्राम्हनटोला के आगे मेन रोड मंदिर के पास आरोपी 1.प्रमोद कुमार रात्रे पिता गंगाप्रसाद रात्रे उम्र 25 साल साकिन भण्डारपुर थाना स. लोहारा के कब्जे से 65 पौवा देशी प्लेन शराब 11.7000 बल्क लीटर किमती 5200 रूपये एक मोटर सायकल क्रमांक CG07LX5420 किमती 25000 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 34(2) के अतर्गत दुसरे प्रकरण मे शांतिनगर स. लोहारा पुल के पास 2. भगवान दास कोसले पिता फगनु कोसले उम्र 46 साल साकिन उडिया थाना स0 लोहारा के कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब कुल बल्क लीटर 7.200 किमती 3200 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 34(1) ख के अतर्गत ईरीमकसा मोड चौक के पास आरोपी किशन रात्रे पिता राम्हु रात्रे उम्र 30 साल साकिन सबराटोला थाना स0 लोहारा के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1780 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 34(1)ख के अतर्गत 4.बादल जांगडे पिता सतोष जांगडे उम्र 20 साल साकिन उडिया कला के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 1600 रूपये को किया गया जप्त एंव आबकारी एक्ट धारा 36(सी) के अतर्गत आरोपी पीताम्बर पिता हीरालाल गेड्रे उम्र 55 साल साकिन सबराटोला एंव शिवकुमार टण्डन पिता पंचु टण्डन उम्र 34 साल साकिन साकिन उडिया कला थाना लोहारा के विरूध्द की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×