कवर्धा :बोलेरो में लगभग पांच लाख का अंग्रेजी शराब जब्त, मप्र से लाई जा रही थी शराब
रेंगाखार पुलिस की कार्रवाई...
कवर्धा जिले के पुलिस टीम ने देर रात रेंगाखार में अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को चार लाख साठ हजार रुपये शराब के साथ 2आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब बालाघाट,मध्यप्रदेश से लाया जा रहा था। आरोपी राजाराम पिता सूरज पाल उम्र 29 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर 04 सुपेला, थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग एवं राकेश निराला पिता लीलाराम निराला उम्र 21 वर्ष निवासी पलारी थाना पलारी जिला बलौदाबाजार को पुलिस ने नाकेबंदी एक सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक CG 07 BY 8066 कीमती 07 लाख रूपये में रखे हुए खाखी रंग के 86 नग कार्टून में प्रत्येक में 50-50 नग कुल 4300 पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 774 बल्क लीटर कीमती 4,60,100 रूपये एवं सब्जी रखने का प्लास्टिक कैरेट 47 नग कीमती 4700 रूपये कुल जुमला कीमती 11,64,800 रूपये को जप्ती कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् घटित करना पाये जाने से थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक 09/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे निर्देशन एंव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन दिशा-निर्देश मेंउप निरीक्षक बी.आर. सिन्हा, आरक्षक पुरानिक दास, विजय शर्मा, अंजोरदास, संजय धुर्वे, ओमप्रकाश, शिवाकांत, शिवेन्द्र ठाकुर, बद्री बाँधेकर द्वारा सराहनीय कार्य रहा।