कवर्धा | वनांचल क्षेत्र रेंगाखार के चमारी गांव में हुए होम थिएटर ब्लास्ट मामले में दुल्हे के बड़े भाई की सांसे भी थम चुकी है। उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीं चार लोगों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि दो अन्य को सामान्य चोटें आई है।
आज सुबह चमारी गांव में मरावी परिवार के घर शादी में दहेज़ से आये साउंड सिस्टम को चलाने के दौरान वह धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया था। यह ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि घर की एक दिवार और छत भी गिर गई थी। इस घटना में दुल्हे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि उसके बड़े भाई राजकुमार मरावी ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है दो दिन पहले ही हेमेंद्र मरावी की शादी हुई थी। आज सुबह वह दहेज़ में आये सामानों को घर में जमा रहा था। इस दौरान उसे मिले साउंड सिस्टम को बजाकर देखना चाहता था और यही उसकी आखिरी चाहत भी बन गई। साउंड सिस्टम के पल्क को लगाते ही घर में जोरदार धमाके के साथ वह फट गया। इस घटना में हेमेंद्र की तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गई। जोरदार धमाके की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग जब मरावी परिवार के घर पहुंचे तो सभी जमीन में घायल अवस्था में पड़े हुए थे। आनन-फ़नान पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। तब जाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि होम थिएटर में किसी ने विस्फोटक सामग्री भरकर उसे तोहफे के रूप में दे दिया होगा। पुलिस अपनी जांच में हेमेंद्र के ससुराल में पूछताछ करने पहुंचेगी। तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।