कवर्धा। राहुल गांधी की लोकसभा में सदस्यता भंग करने के मामले में आज कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। इस दौरान कवर्धा से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल के बीच तू-तू, मैं-मैं हो रहा है। तू-तू-मैं-मैं की वजह है प्रेस कांफ्रेंस में अव्यवस्था और इसके लिए कन्हैया अग्रवाल विधायक ममता चंद्राकर को सुनाते हुए नजर आ रहे है। तमाम कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के बीच इस बहस का नतीजा यह निकला कि राहुल गांधी की टीआरपी अब ये दोनों ले रहे है।
वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि कन्हैया अग्रवाल विधायक ममता चंद्राकर से कहते हुए सुनाई पड़ रहे है ‘ व्यवस्था कौन करे हे’। इस बीच कार्यकर्ताओं की आवाज से ममता चंद्राकर कहती है कि आपो गलत फ्रेमी में मत रहना वीडियो को देखकर यह समझा जा सकता है कि दोनों की बीच बहस चल रही है।
देखिए वीडियो