छत्तीसगढ़महिलायुवाराजनीति

कवर्धा: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न,विधायक सहित जनप्रतिनिधि ने दिया आशीर्वाद

कवर्धा । एकीकृत बाल विकास परियोजना कुकदुर के तत्वाधान में पिछले दिनों ग्राम कामठी के मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 12 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पण्डरिया विधायक ममता चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलस कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पण्डरिया, महेश चंद्रवंशी सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने उपस्थित होकर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया।
पण्डरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने कहा गया कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व उत्साहवर्धन के लिए अगले सत्र से योजना की राशि 25 हजार से 50 हजार रूपए कर दी गई है। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। परियोजना अधिकारी श्रीमती कृतिका सिंह ने बताया कि योजना के प्रति जन समुदाय का रूझान प्रतिवर्श बढ़ता जा रहा हैं। इस आयोजन के साथ पंडरिया विकासखण्ड में कुल 193 जोड़ों को योजना से लाभांवित किया गया हैं। कार्यक्रम में  ललित धुर्वे,  संतराम धुर्वे, रामकुमार ठाकुर,  लव पटेल,  शिव गुप्ता,  कमल पटेल, भुपेन्द्र पटेल ने शामिल होकर शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का मंच संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती कविता कश्यप ने किया। पर्यवेक्षक श्रीमती अनिता बंजारा एवं श्रीमती दिव्या जायसवाल ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×