कवर्धा: शहीद जवानों को कांग्रेस कार्यकताओं ने दी श्रद्धांजलि
कवर्धा। छत्तीसगढ़ मे हुए नक्सली हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को कवर्धा के युवा कांग्रेस के कार्याकर्ताओं व पदधारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
जनसेवक विकाश केशरी व विवेक जायसवाल ने कहा की इस दुःख की घड़ी में सम्पूर्ण राष्ट्र शोकाकुल परिवारों के साथ है, अपने कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले वीर जवानों को हम कोटिशः कोटिशः नमन करते है. इनका योगदान हमारा देश कभी नहीं भूल सकता.
बता दे कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार दोपहर को नक्सलियों ने डीआरजी फोर्स के जवानों को अपना निशाना बना लिया. इस हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर उस गाड़ी को उड़ा दिया, जिसमें जवान सवार थे.
नक्सलियों ने रोड के बीचोबीच लैंडमाइन बिछाई हुई थी. यह आईईडी धमाका इतना जबरदस्त था कि रोड पर कई फुट गहरा गड्ढा हो गया है. जवानों के वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम अमन बर्वे बृजेश चंद्रवंशी, नागेश जायसवाल ,आशीष चंद्रवंशी, दीपांश सोनी, कपिस तिवारी सहित जनसेवक व काग्रेंस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.