कवर्धा एसपी डॉ.लाल उमेद सिंह की फोर्स एकेडमी युवक-युवतियों के लिए बना वरदान, लगातार मार रहे है बाजी,एसपी, एएसपी ने युवक-युवतियों का पुष्प माला पहनाकर किया गया उत्साहवर्धन
S.S.C. G.D.( पैरामिलिट्री फोर्स) लिखित परीक्षा रिजल्ट 2023 जारी फोर्स एकेडमी के 50 से अधिक प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों ने मारी बाजी

24 अप्रैल 2023 से शारीरिक दक्षता परीक्षा में होंगे शामिल
कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एंव जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित फोर्स एकेडमी के 50 से अधिक युवक-युवतियों ने लिखित परीक्षा में कामयाबी हासिल की है।
SSC जीडी रिजल्ट 2023 कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ssc.nic.in पर एस.एस.सी. जी.डी. कांस्टेबल लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक- 08अप्रैल 2023 को जारी किया है।
जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उक्त युवक-युवतियों को आमंत्रित कर आवश्यक चर्चा करते हुए फिजिकल में अपना हंड्रेड परसेंट देने कहते हुए कहा गया कि फिजिकल में तो आप सबकी तैयारी पहले से ही बहुत अच्छी है, अब ग्राउंड की मेहनत फाइनल ग्राउंड में दिखाने का समय आ गया है, जो मुझे पूरा विश्वास है, कि फिजिकल में आप सब अपना हंड्रेड परसेंट देकर एस.एस.सी. जी.डी. के पद पर चयनित होंगें कहते हुए लिखित परीक्षा पास करने वाले फोर्स एकेडमी के उपस्थित 46 प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों को फूलों का माला पहनाया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा फोर्स एकेडमी के युवतियों को फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया, साथ ही फोर्स एकेडमी के ट्रेनर- कोच वसीम रजा कुरैशी को उक्त लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों पर और अधिक समय देकर बेहतर फिजिकल टेस्ट की तैयारी कराने निर्देशित किया गया।