
कवर्धा। जब सैया भय कोतवाल तो डर काहे का” बरसो पुरानी यह कहावत आजकल कबीरधाम जिला के जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत बड़ौदा में देखने को मिल रही है जहाँ पत्नी सरपंच के जगह उनके पति महोदय सरकारी दस्तावेजों में पत्नी के हस्ताक्षर कर जाति निवास भर रहे है।
सरपंच पति का सरकारी दस्तावेजों में हस्ताक्षर करते हुए वीडियो सामने आया है जहाँ सरपंच पति अपने घर में बैठ कर अपनी पत्नी के हस्ताक्षर कर सील लगा रहा है।
नाम का जनप्रतिनिधि काम कर रहे पति
बड़ौदा गाँव में कहने को तो महिला सरपंच है पर वह सिर्फ नाम के लिए हैं। सूत्रों के अनुसार गाँव मे जितने भी काम होते है चाहे विकास के हो,निर्माण के हो या फिर कोई अन्य,हर काम मे सरपंच पति के हस्ताक्षर उनके पति ही करते है।इतना ही नही गाँव के हर काम में सरपंच पति का हाथ होता है उनके कहे बिना कोई भी गांव में काम नही होते.
देखें विडियों
पत्नी के हस्ताक्षर करते हुए कैमरे में कैद हुए सरपंच पति
हाल ही में बड़ौदा गाँव की महिला सरपंच के नाम का हस्ताक्षर करते हुए उनके पति कैमरे में दिख रहें हैं.वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सरपंच पति सरकारी कार्य के लिए जाति ,निवास प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर सील लगाते दिखाई दे रहे है. फिरहाल हमारे द्वारा विडियों पर किसी तरह का दावा नहीं करते.
शिकायत के इंतजार में प्रशासन
वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि जाति निवास प्रमाण पत्र में सरपंच पति अपने हस्ताक्षर कर सील लगा रहे है इसके बाद भी कोई जिम्मेदार ने अब तक कोई सिकायत नही कार्यवाही किए है । अगर पत्नी सरपंच है और भले ही वो पढ़ी-लिखी न हो तो भी उनके पति हस्ताक्षर सरकारी दस्तावेज में नही कर सकते है ये एक बड़ा अपराध है पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं ।