
कवर्धा। जिले के रायपुर और जबलपुर नेशनल हाइवे में एक यात्री बस और स्वराज माजदा में टक्कर हुई है, जिससे बस में सवार यात्रियों समेत 12 लोग घायल हुए है। इनमें से 5 को गंभीर चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। इस दुर्घटना के बाद जबलपुर हाइवे में काफी देर तक जाम लगा रहा। लेकिन पुलिस पहुंचते हुए ही घायलों की सुध लेकर बाधित मार्ग को बहाल करा दिया।
मिली जानकारी की अनुसार; तिवारी ट्रेवल्स की बस और स्वराज माजदा के बीच टक्कर हुई है। बस यात्री को लेकर पंडरिया से कवर्धा आ रही थी। इस दौरान हरीनछपरा और सिंघनपूरी के बीच यह हादसा हुआ। बताया गया है कि स्वराज माजदा जगदलपुर से माल लेकर जबलपुर की ओर जा रहा था। फ़िलहाल इस घटना में किसी के भी जान जाने की खबर नहीं है। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार कराया जा रहा है। वहीं पुलिस दोनों पक्षों को ड्राईवरों और यात्रियों का बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।