छत्तीसगढ़युवा

लोहारा:53 भेड़-भेड़ी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल 

नौकर ने दोस्तों के साथ किया था चोरी,रिमांड पर भेजा गया जेल 

कवर्धा। जिले के लोहारा पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रार्थी कमा भाई रब्बारी पिता हधु भाई रब्बारी ग्राम नंदगांव थाना भचाऊ जिला कच्छभुज (गुजरात) हाल ग्राम ब्राम्हनटोला थाना स.लोहारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उसके 200 नग भेड भेडी को दिनांक 17-03-2022 कि सुबह उसका चरवाहा रामजी रब्बारी एंव बाबू रब्बारी निकाले जिसमे से 28 नग बडे भेड एंव 25 नग बडे भेडी कुल 53 नग किमती 4,80000 रूपये को चोरी कर ले गये है।

ये भी पढ़े

*दिल्ली के बिजनेस मैन से कवर्धा में 11 लाख की ठगी, पुलिस ने उ.प. से आरोपी को किया गिरफ्तार…* https://chhattisgarhaaj.co.in/dillee-bijnes-main-kwrdha-11-lakh-thgee/

 

सूचना पर स.लोहारा  थाना में अपराध क्रमांक 76/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गम्भीरता को देखते हूये पुलिस अधीक्षक डा. लाल उमेद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव को अवगत कराकर दिशा निर्देश प्राप्त् कर थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा टीम गठित कर आरोपियो के मिलने के सम्भावित स्थानो मे अलग अलग टीम रवाना कर संदेहियो से पूछताछ किया गया जिसमे संदेही 1.जगतार उर्फ गोलू बेग पिता इस्लाम बेग उम्र 36 साल साकिन राम्हेपुर थाना स लोहारा 2. देवा सिह धुर्वे जैलू सिह उम्र 22 साल साकिन देवगांव थाना बिरसा जिला बालाघाट (म0प्र0) 3. बैसाखू राम बैगा पिता तिहारी बैगा उम्र 21 साल साकिन करमन्दा थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छ.ग. द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से 28 नग बडे भेड एंव 25 नग बडे भेडी कुल 53 नग एंव एक मोटर सायकल कुल जुमला किमती 5,30000 रूपये को आरोपी जगतार बेग के घर ग्राम राम्हेपुर से बरामद किया गया । आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय कबीरधाम मे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×