कवर्धाक्राइम

लोहारा:  नोहर साहू पर प्राण घातक हमला करने वाले एक और आरोपी आरिफ खान गिरफ्तार 

कवर्धा। प्रार्थी नोहर साहु पिता घना राम साहु ग्राम बिरनपुर थाना साजा जिला बेमेतारा द्वारा रिर्पोट दर्ज कराया कि ग्राम बिरनपुर मे रहता है मजदुरी का काम करता है विगत 04 वर्ष से प्रार्थी मंगलु साहु निवासी सिंघनगढ के हॉटल मे मजदुरी का काम करता था कि दिनांक 29/07/23 को ग्राम चिल्फी थाना साजा के साप्ताहिक बाजार से प्रार्थी व इसका छोटा भाई डिगेश साहु हॉटल खोलकर समोसा भजिया बेच कर शाम रात्रि वापस अपने मोटर सायकल एच एफ डिलक्स से घर ग्राम बिरनपुर आ रहे थे मोटर सायकल को प्रार्थी चला रहा था कि रात्री 8 बजे ग्राम गगरिया खम्हरिया नाला के पास रोड मे संजय साहु , आरिफ खान ,मंगलु साहु व सुनील साहु सभी निवासी सिंघनगढ इसे रोकने हेतु हाथ से इशारा किये प्रार्थी मोटर सायकल नही रोका बल्कि धीरे धीरे आगे बढने लगा कि पीछे से संजय साहु व आरिफ खान अपने मोटर सायकल से आये और एक राय होकर इसे व इसके भाई डिगेश का हत्या करने की नियत से हॉटल खोलकर मंगलु साहु के हॉटल धंधा को चौपट कर रहा है कहते मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुय संजय साहु प्राणघातक हमला करते हुए बांस के डण्डा से जोर से इसके पीठ को मारा जिससे प्रार्थी व इसका भाई मोटर सायकल से डगमगाते हुये रूके, रूकने पर संजय साहु व आरिफ खान आज तुझे जिन्दा नही छोडेगे कहते संजय साहु डण्डा एंव आरिफ खान हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा चार पहिया वाहन से पीछे से आकर मंगलु साहु एंव सुनील साहु वाहन से उतर कर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये मंगलु साहु ने संजय साहु के हाथ से बांस के डंडा को छिनकर हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला करते हुये इसके छोटे भाई डिगेश साहु को आज तुझे भी जिन्दा नही छोडुगा कहते हुये डिगेश के सिर के बीच को एंव दोनो हाथ कलाई को मारा तथा संजय , सुनील व आरिफ खान हाथ मुक्का से इसे व इसके भाई को मारपीट किये है रोड मे आने जाने वालो को देखकर दोनो को अधमरा कर वहा से चारो भाग गये उसी दरमियान ग्राम गगरिया के गेंदलाल रोड मे प्रार्थी लोग को गिरे पडे हालात मे देखकर ग्राम सिंघनगढ के भगवानी साहु को बताया जो भगवानी ने इसके मां, मामा संतोष साहु , फत्ते साहु को घटना की जानकारी दिया मंगलु साहु , सुनील साहु , संजय साहु व आरिफ खान के द्वारा मारपीट करने से इसके दाहिना गाल , दाहिना हाथ कलाई व पंजा , सिर के पीछे हिस्सा मे एंव इसके छोटा भाई के सिर बीच मे दोनो हाथ कलाई मे चोट लगकर खुन बह रहा है रिपोर्ट पर थाना स.लोहारा मे अपराध क्रमांक 163/23 धारा 307,294,34 भादवि. का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले के गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश से अलग अलग टीम गठित कर मामले की विवेचना एंव आरोपीयो के पता तलास हेतु टीम लगाया गया जो आरोपीयो के मिलने के संभावित स्थानो मे दबिश दिया गया जिसके कारण दो आरोपीयो 1 अरिफ खान पिता रहमान बैग उम्र 23 साल साकिन सिंघनगढ थाना स.लोहारा जिला कबीरधाम छग को थाना साजा जिला बेमेतरा मे घेराबंदी कर पकडा गया जो घटना कारित कर फारार हो गया था तथा पुलिस से बचने के लिए साजा मे छुपा हुआ था जिसे विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायायल के समक्ष न्यायिक रिमांड पर भेजा गया घटना मे सामिल एक और अन्य आरोपी का पता तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×