
कवर्धा विधानसभा में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले नजर आ रही है क्यों नहीं विधायक जो मोहम्मद अकबर हैं। बता दे मोहम्मद अकबर ने कवर्धा विधानसभा पर 60 हजार वोट से विजय हासिल की है।
इस विधानसभा पर अशोक साहू भाजपा के प्रत्याशी थे और पूर्व विधायक भी है जो 60हजार वोट से हारे हैं। बता बता दें कि अशोक साहू समाज से साहू समाज से हैं। और साहू समाज कवर्धा विधानसभा पर अधिक मतदाता के रुप में (ज्यादा संख्या) है। उसके बावजूद इस विधानसभा पर अशोक साहू को हार का सामना करना पड़ा इससे पहलें विधानसभा चुनाव मेंअशोक साहू चुनाव जीते थे। लेकिन ज्यादा अंतराल से नही ।
कवर्धा विधायक एवं प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा ही नहीं पूरे प्रदेश पर एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। देखने से ऐसा लगता है कि कहीं से भी चुनाव लड़ ले विजय श्री तो मिलेगा ही।
लेकिन विशेष सूत्रों की माने तो वह कवर्धा विधानसभा से ही पुनः चुनाव लड़ेंगे क्योंकि या उनका प्रिय विधानसभा है।
आगे बताते चलें कि मंत्री मोहम्मद अकबर इस विधानसभा में ऐसे ऐसे विकास कार्य किए हैं जो सराहनीय है ब्रिटिश जमाने से बने पुल पर नए पुल का निर्माण कराया यही नहीं हर एक एक समाज को सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिला रहे है।
बता दें जब करोनाकॉल का दौर चल रहा था उस समय कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर से निवेदन अवगत कराया जीसे तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने तत्काल गरीब बेसहारा महिलाओं को 5 हजार की सहायता राशि प्रदान की व फुटपाथ में दुकान लगाने वाले गरीबों को भी 5 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गरीबों की मसीहा के रूप में मोहम्मद अकबर आज कवर्धा में गरीबों के मसीहा बन बैठे है । मतदाता यहा तक बोल दिये है कि कौन हर बार तुम्ही विधायक हो..
यही नहीं जिले के किसी भी व्यक्ति का ज्यादा ही तबीयत खराब होता है तो डायरेक्ट मंत्री मोहम्मद अकबर को कॉल करते हैं और उनका इलाज भी रायपुर में अच्छे से अपनी देखरेख में कराते हैं ।
और यह हमारे चैनल ने बखूबी देखा है…
आज इतना ही आगे और भी मंत्री, विपक्ष सभी की आवाज आप तक सामने लाते रहेंगे धन्यवाद।