MBBS डॉक्टर बनकर झोलाछाप ने मांगा दस लाख दहेज, नहीं मिला मुंह मांगा पैसा तो रची अपहरण की साजिश
नेशनल डेस्क। एक दामाद ने मुंह मांगा दहेज न मिलने से अपने परिवार के साथ खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बरामद कर लिया है. पूछताछ में घटना के कारण का पता चला की दिनेश कुमार गुप्ता की शादी वर्ष 2023 में जहांगीरपुर वैसी के रहने वाले शैलेश कुमार गुप्ता की बेटी नेहा कुमारी से हुई थी.
मामला रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी का है. एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया की 12 अप्रैल को नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला के रहने वाले विजय कुमार के द्वारा आवेदन दिया गया था कि उसके भाई का अपहरण ससुराल पक्ष द्वारा कर लिया है. उनके भाई दिनेश कुमार गुप्ता की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया है.
इसके बाद पुलिस ने गंभीरता मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर डीआईयू नवगछिया की टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर तकनीकी अनुसंधान करते हुए अपहृत दिनेश कुमार गुप्ता को पटना के एग्जीबिशन रोड के पास से बरामद कर लिया गया.