कृषि व्यापारी संघ का हुआ बैठक ,आशीष अग्रवाल बने जिला अध्यक्ष

कवर्धा। कृषि व्यापारी यूनियन कबीरधाम छत्तीसगढ़ के द्वारा आज सभी व्यापारी बंधु के द्वारा अग्रसेन भवन कवर्धा मे कृषि व्यापारी यूनियन के द्वारा बैठक आहूत की गई । जिसमे कबीरधाम जिले के सभी व्यापारी बंधु इस बैठक में बढ़ चर कर भाग लिये।
इस यूनियन का मुख्य उद्देश्य यह है की कबीरधाम जिला मे बिना लाइसेंस के खाद,बीज,दवा गाँव गाँव मे घूम घूम कर बिक रहे है उस पर उपसंचालक कृषि को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग यूनियन के द्वारा किया जायेगा एंव फर्टिलाइजर कंपनी के द्वारा जिले के व्यापारी बंधु को खाद के साथ लदान दिया जा रहा है जबकी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा फर्टिलाइजर कंपनी को लदान देने का कोई परमिशन हो तो यूनियन के सामने कंपनी के द्वारा परमिश कॉपी को जमा किये जाए।
आज के बैठक मे जिले से लगभग 80 व्यापारी के सहयोग से जिला का नया यूनियन का गठन करने का निर्णय लिया गया है जिसमे सर्वसम्मति से कृषि व्यापारी यूनियन का जिलाध्यक्ष के रूप मे आशीष अग्रवाल कवर्धा उपाध्यक्ष हुलास डड़सेना रामभजन झरिया सचिव:मनीष वर्मा सहसचिव: दुष्यंत ठाकुर
संरक्षक:सुरेश चंद्रवंशी,गोपाल सुक्ला,विजय वैष्णव,ईश्वर जैन ,प्रफुल्ल गुप्ता,तिरथ कोशिक,मोती पटेल, गुमान साहू,अविनाश ठाकुर वही लिगल एडवाइजर के रूप मे सत्यम सुंदरम सुक्ला को नयुक्त किया गया। कार्यकारणी सदस्यगण लाला साहू,धर्मेन्द्र सिन्हा,विनोद गुप्ता,नील मसीह,भूपेंद्र पटेल, घनश्याम पटेल, दिलीप पटेल,प्रशांत मिश्रा, विनोद मिश्रा,विनोद राजपूत,आनंद चंद्रवंशी, हिमांशु जायसवाल, दीपेश दानी,एवं यूनियन के सदस्य गण एवं आप सभी व्यापारी लोगो का बहुत सहयोग और मेहनत लगन से काम किये है उसके लिये मै आप लोगो का आभार व्यक्त करता हु व्यापारी लोगो को सदस्यता फार्म दिया जायेगा।