नवरात्र महाष्टमी पर बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा किया गया महाप्रसाद वितरण,
स्वच्छता का दिया संदेश
कवर्धा। बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल धर्मनगरी कवर्धा द्वारा चैत्र नवरात्रि महाष्टमी के पर्व पर महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।। उक्त कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे श्रध्दालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर जगतजननी माँ की आराधना की.
आयोजन समिति के विकास केशरी ने बताया कि लगातार बाबा श्री महकाल भक्त मंडल द्वारा निरंतर युवाओं को संगठित करके जनकल्याण की भावना से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे जिससे आध्यात्मिक विचार धारा का संचार युवाओं के मध्य हमेशा होता रहे.
समिति द्वारा विगत तीन वर्षो से बाबा श्री महाकाल की भव्य बारात निकाली जा रही है जिसमे जिले सहित प्रदेश के लोग शामिल होते है।
कार्यक्रम के समापन के बाद समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ-सफाई झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी लोगों तक पहुंचाया है।
प्रॉपर यह देखने को मिलता है लोग अपना कार्यक्रम करने के बाद वहां पर पड़े कचरे पालिका के भरोसे छोड़ जाते हैं लेकिन इस समिति ने अपने कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यक्रम स्थल एवं आसपास पड़े कचड़े को उठाकर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया है।
महप्रसाद वितरण में मोहम्मद कलीम,नितिन जैन,सुधीर केशरवानी,बैजू चंद्रवंशी,वेदांत शर्मा,अमिताभ गुप्ता, निखिल यदु, अखिल गुप्ता, आकाश यदु,सूरज मानिकपुरी,केतुल नाग,अंकित चौबे,अंकित देवांगन,करण धर्मी, सौरभ शर्मा, रुपेश चन्द्रवंशी, अनिल वर्मा, सूर्यकान्त राजपूत, नितेश चन्द्रवंशी,अविनाश गुप्ता,किशन चन्द्रवंशी,प्रतीक मिश्रा,सौरभ आमदे,अतुल पाण्डेय, अक्षय केशरी, शशांक शर्मा, यकीन ठाकुर, निमेष चन्द्रवंशी,सौरभ नामदेव,प्रशांत मिश्रा, कृष्णा यादव,लेखा चन्द्रवंशी,विवेक जायसवाल, बृजेश चन्द्रवंशी, जित्तू, सोनू, स्वधा द्विवेदी, रितेश यदु,राजा, रुपेश श्रीवास, नीरज श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, पवन सहित समिति के सदस्यों ने सेवा के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।