महिला को देखते ही चाकू मार देता है ये सीरियल किलर, बंगाल में मचाई दहशत
नेशनल डेस्क। बारासात की सड़कों पर शाम होते ही एक दरिंदा हाथ में चाकू लेकर घूमता है और जहां किसी सुनसान रास्ते पर कोई अकेली महिला दिखी तो उसे चाकू से गोदकर बेरहमी से मार देता है. बीते तीन दिन से ये सिलसिला चल रहा है. पुलिस ने अपनी तफ्तीश के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. गिरफ्तार संदिग्ध मानसिक रोगी है.
पिछले तीन दिनों में बारासात शहर में दो भयावह वारदातों से बदमाशों ने दहशत फैला दी है. उसने कई महिलाओं को निशाना बनाया. पिछले तीन दिनों में उसने दो महिलाओं के सीने पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. स्थिति यहां तक पहुंच गई है की बारासात शहर के नवापल्ली फायर ब्रिगेड मैदान से लेकर हृदयपुर की शुरुआत तक के विशाल इलाके में महिलाएं शाम के बाद अकेले बाहर निकलने से डरती हैं.
पुलिस कई सीसीटीवी फुटेज जुटाने के साथ ही निगरानी भी कर रही है. जगह-जगह पुलिस तैनात है. गुरुवार को बारासात के नवापल्ली राम मंदिर इलाके से इस संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस को एक चाकू मिला. कहा जा रहा है की गिरफ्तार संदिग्ध मानसिक रोगी है. उसने ऐसा क्यों किया इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है.