छत्तीसगढ़।सीएम भूपेश बघेल ने आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से अपने प्रदेश के हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। साथ ही कई मुद्दों पर भी बात की।
मुख्यमंत्री बघेल ने राज्यपाल से मुलाकात को लेकर कहा कि, राज्यपाल जी से मेरी मुलाकात हुई. हमारी चार बिल जिसमें यूनिवर्सिटी की एक बिल है, जिसमें कुछ संशोधन की बात है. दूसरा पत्रकारिता यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ एक बिल है, जो पत्रकारों के डिमांड पर लाया गया था. तीसरा जुआ-सट्टा चल रहा है उससे जुड़ा कानून है वह रुका हुआ है और सबसे बड़ा आरक्षण का बिल, जिसके कारण से हमारे उच्च शिक्षा में एडमिशन के समय जो छात्र छात्राओं को लाभ मिलना चाहिए, सरकारी भर्तियां सब रुकी हुई है, वह हमको शुरू करना है.
मैंने उनसे आग्रह किया है कि यह बिल विधानसभा से पारित हो चुका है और आप पदभार ग्रहण किए हैं तो इन सबको आपके संज्ञान में लाना आवश्यक है. हमने आग्रह किया है कि इसमें त्वरित निर्णय हो ताकि हम प्रदेश के हित में काम कर सके. राजनीति अपनी जगह है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि सबका उद्देश्य जनता का हित है. इसके कारण से जो हमारी आने वाली पीढ़ी है उसका भविष्य प्रभावित हो रहा है. इस उद्देश्य से तत्काल इन सबको संज्ञान में लेते हुए निर्णय लेने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री भुपेश बोले- सकारात्मक फैसला लेंगे मुझे उम्मीद है
आरक्षण बिल एक्सपर्ट कमेंट को लेकर मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, उन्होंने एक्सपर्ट कमेंट की बात नहीं की. वे ओडिशा में लॉ मिनिस्टर रहे हैं. जनप्रतिनिधि रहे हैं. चार-चार बार वे मंत्रिमंडल में रहे हैं. राज्यपाल पहले से भी रहे हैं और एक अनुभवी व्यक्ति भी हैं. उनको राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक अनुभव है. इस डिपार्टमेंट के बारे में भी उन्हें काफी जानकारी है. मुझे उम्मीद है कि वे सकारात्मक फैसला लेंगे।