
कवर्धा ।बेहतर स्वच्छता हेतु नगर पालिका परिषद कवर्धा ने एक ट्रैक्टर व 10 ई-रिक्शा क्रय किया। जिसे आज अंबेडकर चौक से कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा को शहर की बेहतर स्वच्छता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।
स्वच्छता के क्षेत्र में लहरायेगें परचम-नपाध्यक्ष
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि शहर की आबादी बढ़ने के साथ-साथ जनसंख्या में भी वृद्वि हो रहे है सभी क्षेत्रों मे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हो इसको ध्यान में रखते हुए फिर 10 ई-रिक्शा क्रय किया गया है इस निकाय में कुल 39 ई-रिक्शा हो चुके है। अब निश्चित ही स्वच्छता के क्षेत्र में इस वर्ष भी नगर पालिका कवर्धा अपना परचम लहरायेगा। कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने स्वच्छता क्षेत्र से जुडे स्वच्छता टीम को बधाई दी तथा उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये जा रहे अभूतपूर्व कार्य एवं छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा का नाम रौशन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।
स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी नगर पालिका
नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए एक नया ट्रैक्टर एवं 10 नग ई-रिक्शा की खरीदी की है जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों ने आज किया। उन्होनें बताया कि इससे पूर्व भी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन हेतु 29 नग ई रिक्शा, 04 नग ऑटो टिप्पर, टैक्टर, डम्फर, जेसीबी मशीन क्रय किया जा चुका है। जिसका शुभारंभ भी कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने किया है प्रारंभ के बाद से शहर में स्वच्छता के लए विशेष प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।