कवर्धा । आज सुबह लगभग 3:30 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी मिली है। मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक फायरिंग चली है। फायरिंग के बिच नक्सली जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया और मौके से नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। जवानों की मुठभेड़ चिल्फी थाना के मराडबरा क्षेत्र के जंगल में हुई है।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया मुखबीर से सुचना मिला कि बोडला एरिया कमेटी के समर, नवीन, जरीना एवं अन्य 05 सशस्त्रधारी प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सशस्त्रधारी माओवादी थाना चिल्फी के माराडबरा क्षेत्र में उपस्थिति सूचना पर नक्सल ऑपरेशन के तहत जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान माराडबरा के जंगलो में घात लगाए नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।
जवानों को मौके पर नक्सलियों के दैनिक उपयोग का समान बरामद किया है। बरामद सामान-05 किलो शक्कर, 02 किलो प्याज, पेंसिल 12 नग बैटरी एओरेडी कंपनी का, 05 नग कापी, 01 नग चाकु, 01 नग गुलेल, 02 नग स्केच पेन, टार्च, 04 नग लेडिस ब्रा, 01 नग सिमिज, 03 प्रति नक्सली साहित्य पर्चा, 02 नग प्लास्टिक झोला, 02 नग बोरी का झोला, 04 नग धागा दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया । पुलिस नक्सली मुटभेड में पुलिस के द्वारा ए के 47 रायफल से 30 राउण्ड, इंसास रायफल से 19 राउण्ड से कुल 49 राउण्ड फायरिंग किया गया। घटना स्थल से पुलिस पार्टी फायर किया गया ए के 47 रायफल का 07 नग खाली खोखा बरामद हुआ। घटना स्थल घने जंगल व पहाड होने से शेष खाली खोखा नही मिला ।