नक्सलियों ने कायराना करतूत को दिया अंजाम, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
कांकेर। नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने कांकेर जिले में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारा दिया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की हत्या की है। मृतक का नाम मोडा राम बताया जा रहा है। घटना छोटेबैठिया थाने के हिदुर गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले नक्सली दशहत फैलाने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिनों कांकेर लोकसभा सीट के ही सिहावा विधानसभा इलाके में सुरक्षाबलोँ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई थी। मुठभेड़ में दो नक्सली घायल हुए थे।