
कवर्धा। उपसंचालक कृषि विभाग के निर्देशानुसार जिला निरीक्षण दल एवं क्षेत्रीय खाद बीज, कीटनाशक निरीक्षकों द्वारा जिले के सभी विकसखंडों में निरंतर खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रय केंद्रों का जांच किया जा रहा है जांच के दौरान विकासखण्ड कवर्धा के वर्धमान बीज भंडार विक्रय केंद्र का जांच किया गया जिसमें बिल बुक एवं स्टॉक पंजी संधारण नहीं उर्वरक का निर्धारित शासकीय दर से अधिक दर पर विक्रय करने, विक्रय दर चस्पा नहीं करने संबंधित अनियमितता पायी गई है ।
जो उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के खंड 5, खंड 3 , खंड 35 (1), खंड 8 (4) का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब चाह गया है इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान कीटनाशक पी.सी. ना जुड़वाने पर बिल बुक संधारित ना करने, स्टॉक रजिस्टर ना बनाने, कीटनाशक विक्रय दर का प्रदर्शन ना करने के कारण कीटनाशक नियम 1971 के नियम 15, 10 (4), 10 (D) के उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है । समय पर नोटिस का जवाब ना मिलने पर वर्धमान बीज भंडार विक्रय केंद्र कवर्धा का लाईसेंस निरस्त कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
उक्त कार्यवाही दिनांक 18-08-2023 को की गई है ।