Uncategorizedकवर्धा

हरेली तिहारः पारंपरिक भोग लगाकर मनाया हरेली तिहार,नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने गेड़ी चढ़कर दी हरेली तिहार की बधाई

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरेली पर्व के अवसर पर आज स्वर्ण जयंती कालोनी परिसर स्थित गौठान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हरेली पर्व मनाया गया। हरेली पर्व पर नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा गौठान में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कृषि औजारों का पूजा अर्चना कर पारंपरिक पकवान भोग लगाया। नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगणों ने भी गेडी चढकर हरेली त्यौहार का मजा लिया। नगर पालिका अध्यक्ष व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पूजा अर्चना कर सभी को हरेली पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश, जिले व शहर की खुशहाली की कामना की।

पारंपरिक तरीके से मनाया गया हरेली तिहार-नपाध्यक्ष

छत्तीसगढ़िया सरकार-छत्तीसगढिया तिहार हरेली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिया सरकार के आने के बाद से सभी छत्तीसगढिया त्यौहारों को अच्छे ढंग से मनाने की परंपरा की शुरूवात हो गई है अब इन त्यौहारों को गांव के साथ-साथ शहर के लोग भी महत्तव को जानने लगे है। आज के दिन सभी खेत खलिहान में उपयोग होने वाले औजार, पारंपरिक पकवान का भोग लगाया जाता है कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाई के मार्गदर्शन में आज नगर पाालिका स्वर्ण जयंती कालोनी परिसर में स्थित गौठान में हरेली त्यौहार को अच्छे से पांरपरिक तरीके से मनाया गया।


इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ भीखम कोसले, संतोष यादव, चुनवा खान, दलजीत पाहुजा, देवराज पाली, बलदाउ चंद्रवंशी, गणमान्य नागरिकगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे सहित अधिक संख्या मे जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण सहित महिला स्वच्छता दीदी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×