
कवर्धा। ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लॉक इकाई कवर्धा द्वारा आज से प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए ,अपने एक सूत्रीय मांग 2 वर्ष परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को लेकर इसके पहले भी 75 विधायको का अनुशंसा पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया है लेकिन सिर्फ आस्वासन मिला ,केंद्र व राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचने में सचिवों की अहम भूमिका रहती है पंचायत सचिवों की हड़ताल पर चले जाने से पंचायत के सभी कार्य एवं शासन की सभी योजनाएं पूरी तरह से ठप हो गया है ।
वही कवर्धा इकाई के ब्लॉक अध्यक्ष डमरू नाथ योगी ने बताया कि सचिवों के हड़ताल पर जाने से शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कार्य एवं वर्मी खाद निर्माण पूर्णता बंद हो गया है तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी कार्य, नया पेंशन स्वीकृति, पेंशन सत्यापन राशन कार्ड में नाम जोड़ने का स्नेह एवं नया राशन कार्ड बनाने संबंधी कार्य और ग्राम पंचायत में स्वीकृत सभी निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, तथा ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए परेशानी उठाना पड़ रहा । जब तक शासन उनकी मांगों को पूरा नही करती तब तक सभी सचिव कलम बन्द हड़ताल पर रहेंगे ।