कवर्धा।पांडातराई। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर नगर में हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष के मौके में हिंदू समाज द्वारा नगर के गुप्ता धर्मशाला से विशाल बाइक रैली निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में युवक शामिल हुए।
सुबह 9 बजे सैकड़ों की संख्या में विशाल मोटर साइकिल रैली निकाली गई रैली में भगवा ध्वज लहराते हुए जय जय श्री राम की उद्घोष करते हुए पूरे नगर में जय श्रीराम की अलख जगाते हुए रैली निकाली गई।
रैली नगर के गुप्ता धर्मशाला से होते हुए नगर का भ्रमण करते हुए नयापारा डोंगरिया चारभाठा दशरंगपुर आदि ग्रामों ग्रामीण क्षेत्रों से जय श्रीराम की अलख जगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से गुप्ता धर्मशाला में रैली समाप्त हुई इस रैली में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर युवाओं का जोश देखने को मिला।
रैली में डीजे के धुन पर गाने बज रहे थे दोपहर बाद हिंदू जागरण मंच के बैनर तले शिवालय मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई शोभायात्रा में भगवा ध्वज आकर्षण का केंद्र रहा । शोभा यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से नगर गूंज उठा बच्चे से लेकर युवा बुजुर्ग के साथ मातृशक्ति भी भगवा रंग में दिखाई दिए, नगर के गली मोहल्लों में घरों की छतों व सार्वजनिक स्थानों पर भगवा झंडा लहरा रहा था।
आदिवासी नृत्य राउत नाचा डीजे और धुमाल के साथ भव्य शोभायात्रा निकली जयकारों के साथ शोभायात्रा की विशालता देखते ही बन रही थी शोभायात्रा में शामिल युवाओं और विभिन्न धार्मिक संगठनों का जबरदस्त उत्साह था जैसे-जैसे शोभायात्रा आगे बढ़ता गया और लोग भी जुड़ते गए इससे अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते शोभा यात्रा को और भी भव्यता मिली।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए महामाया मंदिर पहुंचकर पूर्ण हुई शाम 7:00 बजे भारत माता चौक पहुंचकर भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महा आरती हुई।
इस शोभायात्रा के दौरान नगर के लोग सेल्फी लेने के लिए जूझते नजर आए इस दौरान ढोल ताशे बजते रहे और आतिशबाजी होती रही हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए हिंदू समाज के साथ-साथ नगर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।