अनुपस्थित मतदाताओं का 18 अप्रैल को पुनः कराया जाएगा मतदान
कवर्धा,। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं का मतदान दल के द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय के निर्देश पर दोनो विधानसभा के 166 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 21 रूट में मतदान दल रवाना किया गया था। 15 और 16 अप्रैल को 159 दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 07 मतदाताओं ने मतदान नहीं कर पाएं। अनुपस्थित मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है। 18 अप्रैल को अनुपस्थित मतदाताओं को पुनः मतदान कराया जाएगा। दोनो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान दल मतदान कराकर सकुशल लौट आएं है।
विधानसभा पंडरिया
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया में कुल 36 मतदाता है, इसमें 85 वर्ष से अधिक 29 और 07 दिव्यांग मतदाता शामिल है। डाक मतपत्र के माध्यम से 15 और 16 अप्रैल को कुल 34 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के लिए 02 मतदाता मतदान के लिए शेष बचे हुए है। शेष मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।
विधानसभा कवर्धा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा में कुल 130 मतदाता है, इसमें 85 वर्ष से अधिक 91 और 39 दिव्यांग मतदाता शामिल है। डाक मतपत्र के माध्यम से 15 और 16 अप्रैल को कुल 125 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के लिए 05 मतदाता मतदान के लिए शेष बचे हुए है। मतदाताओं को मतदान के लिए सूचना दी गई है।
15 अप्रैल को 77 दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया
15 अप्रैल को दोनों विधानसभा में कुल 77 दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा पंडरिया में 18 और कवर्धा में 59 मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा 71-पंडरिया के लिए 3 रूट और 72-कवर्धा के लिए 7 रूट निर्धारित किए गए थे। जहां मतदान दल द्वारा मतदान की प्रक्रिया कराई गई। इसके लिए 10 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए थे।