
कवर्धा। जिले के पंडरिया पुलिस की दबंगई सामने आया है। एक आदिवासी को चोरी के आरोप में थाने ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर मोबाइल जब्त कर ली है।
मामला बीते 1 जून का है। पंडरिया थाना के चार पुलिसकर्मी के द्वारा आवेदक सुन्दर सिंह पिता चीर सिंह गोंड उम्र 26 साल, निवासी ग्राम जामुनपानी थाना कुकदुर तह. पंडरिया के घर पहुंच कर आवेदक को ग्राम नरसिंहपुर में हुए बकरी चोरी में शामिल होने की बात कहकर थाना पंडरिया ले आये, जहां आवेदक के साथ गंभीर रूप से दोनो हथेली, पैर के तलवे एवं शरीर पर बेरहमी से मारपीट किये।
जिस संबंध में आवेदक ने जिले के एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई और निवेदन किया कि बिना किसी अपराध के पुलिस थाना पंडरिया के पुलिस कर्मियों द्वारा मेरे साथ गंभीर रुप से मारपीट करने के संबंध में उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही किया जाये तो कृपा होगी।
वही मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि आवेदक मेरे पास आया था आवेदन दिया है ।घटना जो बताया है थाना परिसर का है। एसडीओ पंडरिया को जांच करने आदेश दिए हैं ।तथा थाना परिसर पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज देखा जाएगा जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।