कवर्धा। परिवहन विभाग कबीरधाम के द्वारा यात्री बस के चेकिंग के पश्चात आज दिनांक 14 अप्रैल को जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू कबीरधाम और परिवहन निरीक्षक सहित परिवहन विभाग के टीम एवं यातायात पुलिस के टीम के द्वारा पीजी कॉलेज मैदान में स्कूल बसो का माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश के अनुसार फिटनेस संबंधी जांच किया गया तथा प्रेशर हॉर्न उपयोग कर रहे बस का तत्काल निकलवाया गया। जांच के दौरान 42 स्कूलों से कूल 116 स्कूल बस उपस्थित थे, जिसमें 6 बस अनफिट पाया गया , जिन्हें नोटिस दिया जाएगा। स्कूल के वाहन प्रभारी को तत्काल 3 दिवस के भीतर स्कूल बस फिट कराने के उपरांत ही संचालन करने का निर्देश दिया गया ।
अन्य 11 स्कूलों से बस उपस्थित नहीं हुई थी उन्हें दिनांक 15 अप्रैल को उपस्थित होकर जांच कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही 14 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया।
पूर्व में स्कूल बसो का फरवरी 2024 में जांच किया गया था। इसके पश्चात ग्रीष्म अवकाश के उपरांत नए सत्र से पहले समस्त वाहनों का पुनः जांच किया जाएगा