रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भाजपा के एकआदमी परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया जिसके द्वारा उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना सदा वही बस्तर प्रत्याशी कावासी लखमा को लेकर के भी एक बड़ा बयान दिया है।
रामदास अठावले ने अपने मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी पर तंज करते हुए सबसे पहले कहा कि जिनको देश के लोकसभा चुनाव का नहीं है मालूम वह राहुल…
रामदास आठवले ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के पूर्ण समर्थन की घोषणा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाती है कि ईडी से कार्रवाई करवाई जाती है. जेल भेज रहे हैं. मैं बता दूं…नरेंद्र मोदी किसी को जेल में नहीं रखते. वो बहुत ही ताकतवर नेता है. 28 पार्टियां उनका विरोध कर रही. मेरी पार्टी नरेन्द्र मोदी के साथ है. भीमराव आम्बेडकर की विचारधारा वाली मेरी पार्टी भाजपा के साथ है. ये कहते हैं लोकतंत्र खतरे में है, बल्कि कांग्रेस धोखे में है. 370 को हटाकर भारत को अखंड भारत बनाने का काम किया. अनेक योजनाओं से जनता को फायदा मिल रहा है.
भारत जोड़ी निकाल कर भारत तोड़ने की बात करते है : रामदास
रामदास अठावले ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन बात भारत तोड़ने की कहां करते हो? पूरे देश की जनता का आशीर्वाद नरेन्द्र मोदी के साथ है.
नहीं बनेंगे राहुल कभी पीएम..
राहुल गांधी कभी देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. सभी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं, लेकिन हर कोई बन थोड़ी जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी का नारा है, अबकी बार 400 पार, फिर बनेगी मोदी सरकार.
कवासी लखमा के बयान पर कहा..
कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के बयान कवासी जीतेगा और मोदी मारेगा पर रामदास आठवले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. न ही नरेंद्र मोदी मारेगा और न कवासी लखमा जीतेगा…देश मोदी के साथ है.