Uncategorizedकवर्धा

राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 कार्यक्रम का वीर स्तंभ चौक में हुआ समापन

15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक कबीरधाम यातायात पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक

कवर्धा । राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन दिनांक-15 जनवरी से 15 फरवरी तक कबीरधाम जिले में किया गया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में कवर्धा शहर के जय स्तंभ चौक (सिग्नल चौक) में राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के समापन समारोह में मुख्य तौर से उपस्थित रहे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर जिनका यातायात पुलिस टीम के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारी गणों के द्वारा उपस्थित शहरवासी आमजन, महिला/पुरुष स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षक गणों आदि को अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से यातायात नियम क्यों जरूरी है, तथा इनका पालन क्यों करना चाहिये, यातायात के नियम का पालन करने से क्या-क्या फायदे होते हैं, और नियम पालन न करने से क्या-क्या नुकसान होता है, के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया, कि 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को 34वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का शुभारंभ भारत माता चौक में मुख्य अतिथि गणो के उद्बोधन एवं शहर के युवक युवती व पुलिस जवानों द्वारा हेलमेट रैली निकाल कर शहर में जागरूकता का संदेश देते हुए किया गया था। 16 जनवरी मंगलवार को बैनर पोस्टर पंपलेट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार जिले भर में किया गया। 17 जनवरी दिन बुधवार को सड़क सुरक्षा के संबंध में ऑटो वाहन चालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 18 जनवरी दिन गुरुवार को आम जनता के सहयोग से बैनर पोस्टर पंपलेट यातायात संकेतों के माध्यम से एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कर यातायात जागरूकता रैली निकालकर शहर भ्रमण किया गया। 19 जनवरी दिन शुक्रवार को वाहन चालक परिचालक एवं आम जनता को यातायात नियमों एवं संकेत का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया।

20 जनवरी दिन शनिवार को ई रिक्शा वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। 21 जनवरी दिन रविवार को स्कूल बस वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जानकारी देकर प्रशिक्षण किया गया। 22 जनवरी दिन सोमवार को बस वाहन चालकों का प्रशिक्षण ड्राइविंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 23 जनवरी दिन मंगलवार को परिवहन विभाग के सहयोग से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया गया एवं प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया। 24 जनवरी दिन बुधवार को ट्रक मालिक संघ चालक व परिचालकों का मीटिंग आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 25 जनवरी दिन गुरुवार को चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 26 जनवरी दिन शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समझ में सड़क सुरक्षा पर झांकी एवं बैनर पोस्टर लगाकर आम जनों को जागरूक किया गया। 27 जनवरी दिन शनिवार को चींहकित ब्लैक स्पॉट के संबंध में संबंधित विभाग के साथ बैठक आयोजित कर सुधार कार्य हेतु चर्चा किया गया। 28 जनवरी दिन रविवार को चिंहाकिंत दुर्घटना जन्य क्षेत्र में रेडियम पट्टी लगाया जाना एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 29 जनवरी दिन सोमवार को जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। 30 जनवरी दिन मंगलवार को यातायात नियमों की जानकारी अलग-अलग क्षेत्र ग्रामों में जाकर दी गई।

31 जनवरी दिन बुधवार को शहर के वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 01 फरवरी दिन गुरुवार को ग्राम चौपाल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात के नियमों की जानकारी दी गई, 02 फरवरी दिन शुक्रवार को दो पहिया चार पहिया एवं गंन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रेडियम पट्टी लगाया जाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। 03 फरवरी दिन शनिवार को गंभीर सड़क दुर्घटना को चिन्हाकिंत सड़क सुरक्षा मितानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम देकर आम जनों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। 04 फरवरी दिन रविवार को शराब सेवन कर वाहन चलाने से नुकसान पर रैली निकालकर जिले वासियों को जागरूक किया गया। 05 फरवरी दिन सोमवार को युवाओं के लिए एरोबिक्स, जुंबा, के माध्यम से स्वस्थ शरीर रखना, स्वस्थ मन रखने, सुरक्षित जन कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात संबंधी जानकारी दी गई। 06 फरवरी दिन मंगलवार को प्रशिक्षित चिकित्सकों के सहयोग से निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बस सवारी बस ऑटो व अन्य वाहन चालकों एवं परिचालकों का नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

07 फरवरी दिन बुधवार को वाहनों का फिटनेस रेडियम स्ट्रिप्स आदि जांच संधारण चेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 08 फरवरी दिन गुरुवार को हेलमेट सीट बेल्ट धारी वाहन चालकों को चॉकलेट एवं गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात नियमों के संबंध में जागरूक रहकर अपने अन्य साथियों को भी यातायात के लिए जागरूक बनाने जानकारी दी गई। 09 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रदर्शनी स्थल का आयोजन एवं आम नागरिकों का भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 10 फरवरी दिन शनिवार को चौक चौराहा में बिना नंबर के वाहनों में मौके पर पेंटर के माध्यम से नंबर लिखवाया गया तथा वाहनों में गलत तरीके से लिखे गए नंबरों को मौके पर ही सही तरीके से लिखवाया गया। 11 फरवरी दिन रविवार को स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने स्लोगन निबंध चित्रकला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 12 फरवरी दिन सोमवार को आम नागरिकों को बैनर पंपलेट पोस्टर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 13 फरवरी दिन मंगलवार को चौक चौराहा में वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में समझाइए दिया गया।

14 फरवरी दिन बुधवार को दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति सजक रहकर पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। 15 फरवरी दिन गुरुवार को वीर स्तंभ चौक (सिग्नल चौक) में 34वाॅ सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि गणो, गणमान्य नागरिक गणों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान कर एनजीओ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा गुड सेमेरिटन को हेलमेट एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया साथ ही सड़क सुरक्षा माह का समापन विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता माह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवक युवती छात्र-छात्राओं आदि को प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें- उत्कृष्ट चालक राजेश श्रीवास, अमित कुमार धुर्वे, उत्कृष्ट ट्रक चालक नारायण रजक, लक्ष्मी नारायण पाली, उत्कृष्ट बस चालक राजेंद्र साहू, उत्कृष्ट बस चालक,परिचालक रोहित यादव चालक, रामू निर्मलकर परिचालक अभ्युदय स्कूल। उत्कृष्ट बस चालक परिचालक अशोका पब्लिक स्कूल, देवेंद्र बंजारे चालक, राम नारायण यादव परिचालक, उत्कृष्ट बस चालक रामकृष्ण पब्लिक स्कूल गोविंद सिंह धुर्वे चालक। हमेशा जो दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलते मिले हैं, संजीव मिश्रा तरुण छत्तीसगढ़ पत्रकार बंधु। रक्तदान शिविर में विशेष योगदान देने वाले आरक्षक दशरथ साहू, नगरसेना सुश्री रीना शर्मा। यातायात जागरूकता कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु सौरव कुमार निषाद जिला युवा नेहरू केंद्र अधिकारी, सुश्री कविता कनोजे सहायक अध्यापक, राकेश चंदेल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, नरेंद्र कुमार कुलमित्र प्रोफेसर पीजी कॉलेज कवर्धा, एनसीसी टीम स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा जे.के.सिंह, भोरमदेव रोवर ओपन स्काउट ग्रुप से अजय चंद्रवंशी, विजय साहू, मान सिंह, वाहिनी ओपन टीम स्काउट से संजु मिश्रा, शशांक यादव व्याख्याता रणबीरपूर लोहारा, राजेश साहू व्याख्याता धोधा बोडला, बसंत डोरे व्याख्याता कोडापुरी पंडरिया, नारायण धुर्वे व्याख्याता बिरकोना। सड़क सुरक्षा मितान जिवेन्द्र सिंह कवर्धा, गणेश पाली कवर्धा, दीपक सिंह ठाकुर कवर्धा, अभय जैन कवर्धा, लोकेश चंद्रवंशी कवर्धा, विपिन सिंह कवर्धा।

निर्णायक समिति श्री नंद कुमार सोनी व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, अशोक कुमार गुप्ता व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्रीमती प्रियंका वाजपेई शिक्षक स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्रीमती हर्षिता तंबोली व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, रविंद्र कुमार चंद्रवंशी व्याख्याता स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल कवर्धा, विनर खुराना व्याख्याता स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल कवर्धा, श्रीमती विजय केवट सहायक उप निरीक्षक महिला सेल। यातायात जागरूकता नुक्कड़ नाटक एवं झांकी प्रदर्शन के फल स्वरुप आरक्षक 653 राजेश महोबिया यातायात शाखा, नंदकिशोर श्रीवास, विमल धुर्वे, सीताराम जांगड़े, तरुण साहू, शिवम राजपूत, ऋषभ सारथी, मिथलेश साहू, गणेश चौहान, अंजुम, पूजा निर्मलकर, अमृता भट्ट, रोशनी साहू, जागेश्वर देवांगन, पवन धुर्वे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

स्लोगन प्रतियोगिता मिडिल स्कूल स्तर पर विजेता रहे प्रथम कुमारी प्रीति पटेल कक्षा आठवीं, द्वितीय कुमारी भूमि मानिकपुरी कक्षा सातवीं, तृतीय कुमारी हलीमा खान कक्षा आठवीं। हायर सेकेंडरी स्कूल से रंगोली प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रथम कुमारी ऐश्वर्या हलवाई कक्षा 9वी, द्वितीय कुमारी रिजा खान कक्षा 9वी, तृतीय कुमारी चंचल चंद्रवंशी कक्षा 9वी। महाविद्यालय स्तर पर रहे विजेता प्रथम कुमारी गामिनी सत्यवंशी बी.एस.सी. थर्ड ईयर गर्ल्स कॉलेज, द्वितीय कुमारी तनुजा सोनवानी बी.ए. सेकंड डियर गर्ल्स कॉलेज।
निबंध प्रतियोगिता मिडिल स्कूल प्रथम कुमारी साक्षी बर्मन कक्षा सातवीं, द्वितीय कुमारी आराध्या पांडे कक्षा सातवीं, कुमारी अनुष्का चंद्रवंशी कक्षा सातवीं। वाद विवाद प्रतियोगिता प्रथम हर्ष तंबोली कक्षा सातवीं, द्वितीय भूपेंद्र चंद्रवंशी कक्षा छठवीं, तृतीया अनीश साहू कक्षा छठवीं।
रंगोली प्रतियोगिता प्रथम कुमारी सुहानी केसरवानी कक्षा आठवीं, द्वितीय कुमारी सुशील रोहिणी कक्षा आठवीं, तृतीय कुमारी साक्षी मेघा।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रथम हिमेश लांजियाना कक्षा आठवीं, द्वितीय कुमारी आराध्या पांडे कक्षा सातवीं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता प्रथम कुमारी सीमा पटेल कक्षा आठवी, द्वितीय कुमारी सुषमा कोसरिया, तृतीय कुमारी वैभवी जांगड़े।
नुक्कड़ नाटक में बेहतर प्रदर्शन प्रथम तुषार एवं साथी कक्षा आठवीं, द्वितीय मधु एवं साथी कक्षा सातवीं आठवीं।
नित्य प्रतियोगिता प्रथम कुमारी इंदु एवं साथी गण कक्षा आठवीं, निबंध प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल कुमारी ज्योति साहू कक्षा बारहवीं प्रथम, बसंत देवांगन कक्षा बारहवीं द्वितीय, कुमारी खुशी परिमल कक्षा 12वीं तृतीया।

वाद विवाद प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम कुमारी खुशी परिमल कक्षा 12वीं, द्वितीय नंदकुमार श्रीवास कक्षा बारहवीं, तृतीय कुमारी ज्योति पाठक कक्षा 9वी, विपकक्ष में प्रथम कुमारी देविका चंद्रवंशी कक्षा 9वी कुमारी अनु श्रीवास्तव कक्षा 9वी। रंगोली प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम प्रिंस कक्षा ग्यारहवीं, द्वितीय कुमारी अवीसी, काजल, यामिनी कक्षा ग्यारहवीं, तृतीय कुमारी किरण, प्रिया कक्षा 9वी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी कुमारी खुशी परिमल कक्षा बारहवीं प्रथम, दुष्यंत सिंह कक्षा ग्यारहवीं द्वितीय, कुमारी गुंजन श्रीवास्तव कक्षा 9वी तृतीया। चित्रकला प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम दीक्षा धुर्वे, द्वितीय कुमारी रिजा खान कक्षा सातवीं, तृतीय कुमारी गीता निर्मलकर कक्षा दसवीं। नुक्कड़ नाटक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम भूमिका एवं साथी कक्षा दसवीं। नित्य प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्कूल प्रथम कुमारी आरती मरकाम एवं साथी कक्षा 9वी।

निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर प्रथम भगवान दास बंजारे बीएससी प्रथम पीजी कॉलेज कवर्धा, द्वितीय कुमारी गामिनी सत्यवंशी बीएससी थर्ड ईयर गर्ल्स कॉलेज, तृतीय स्थान मंगेश पटेल एमएससी थर्ड ईयर पीजी कॉलेज।
वाद विवाद प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर प्रथम खिलेंद्र यादव एमए। रंगोली प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर प्रथम ज्ञान लाल पटेल बी.कॉम. थर्डईयर पीजी कॉलेज, द्वितीय कुमारी श्वेता, मधु, पूर्णिमा, मनीषा, थर्ड ईयर गर्ल्स कॉलेज। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर प्रथम भगवान दास बंजारे बीएससी फर्स्ट ईयर पीजी कॉलेज, द्वितीय खिलेंद्र यादव एमए सेकंड ईयर पीजी कॉलेज, तृतीय दीपक साहू पीजीडीसीए पीजी कॉलेज,
चित्रकला प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर प्रथम कुमारी भूमिका सत्यवंशी बीएससी गर्ल्स कॉलेज,
नुक्कड़ नाटक महाविद्यालय स्तर पर प्रथम अनुराग एवं साथी पीजी कॉलेज कवर्धा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर उप. पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मोतीलाल पटेल, यातायात शाखा प्रभारी उप. निरीक्षक अजयकांत तिवारी, सहायक उप. निरीक्षक विक्रांत गुप्ता, मंच संचालन पर उपस्थित दुर्गेश पांडे (शिक्षक), सम्माननीय पत्रकार बंधु गण, प्रधान आरक्षक राजेश गौतम, एवं समस्त यातायात पुलिस टीम समस्त स्कूल से आये स्कूली छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आमजन शहर वासी महिला, पुरुष, बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×