कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीति

चुनावी मैदान के जंग को तैयार… भाजपा से विजय,आप से खड़गराज एंव कांग्रेस से मों.अकबर भाई उम्मीदवार

कवर्धा , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होे गई है । सभी राजनैतिक पार्टी अपने अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने के लिए प्रत्याशी घोषित करने में लगे हुए है । भाजपा ने विजय शर्मा को आपना प्रत्यशी घोशित किया है एवं आप आम आदमी पार्टी ने लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह, को आपना उम्मीदवार बनाया है वही कांग्रेस की बात करे तो तत्कालिक मंत्री विधायक मोहम्मद अकबर ही कांग्रेस से उम्मीदवार होगें।

बता दे.- कवर्धा विधानसभा से 05 नाम निर्देशन पत्र का वितरण किया गया है। नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में राजनीतिक दल एवं स्वतंत्र इस प्रकार है-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दल से मोहम्मद अकबर, निर्दलीय में अजय पाली, शिवनाथ राऊत राय, आनंद कुमार मेरावी और सच्चिदानंद कौशिक शामिल है। कवर्धा विधानसभा में चर्चा है कि मुकाबला त्रिकोणी होगा।जानकार यह भी कह रहे है कि मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच ही मुकाबला हो सकता है। विधानसभा चुनाव में कवर्धा के मतदाता अकबर भाई को पुनः मौका देते है या लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह को या कवर्धा के विजय शर्मा पर उम्मीद करते है ये तो आने वाले समय में ही तय होगा ।

अकबर भाई कि कहानी

मोहम्मद अकबर भाई रायपुर मौदहापारा एवं कवर्धा विधानसभा के सहसपुर लोहरा शांति नगर निवासी लोंग कहते है। अकबर भाईे अपने पांच वर्षो मे सबसे ज्यदा जनसम्र्पक करने वाले विधायक मंत्री रहे है अकबर भाईे सप्ताह में लगभग चार दिन कवर्धा विधानसभा के भ्रमण करते थे। अकबर भाईे एक दिन में एक दो कार्यक्रम में नही लगभग पन्द्रह से आठराह कर्याक्रमो में शामिल होते थे उनके प्रोट्रोकाल मे देखा जा सकता हैं। अकबर भाईे लोगो के बीच में मेल मुलाकात करते हुए लोगो से रूबारू मिल कर जानकारी लेकर जनता की समस्यों से अवगत होते थे एव उसके निराकरण करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। लोगो को दिक्कत तब होती थी जब अपनी समस्याओं और मांग को लेकर क्षेत्र में मंत्री से मुलाकात नही कर पाते थे जिसका कारण कुछ चिन्हांकित चेहरे होते थे जिससे मंत्री जी घिरे होते थे। जिसके चलते छोटे तबके के लोग अपनी मांग और समस्याओं को नही रख पाते थे यही नही मंत्री जी से मिलने शंकर नगर रायपुर जाने पर भी चिन्हांकित चेहरे वहा भी मौजूद रहते थे।
अकबर भाई कवर्धा प्रवास से वापस शंकर नगर पहुंते ही वहा मौजूद फरियादियों से मिलकर उनसे रुबारु होते है । मंत्री जी जब तक वहा मौजूद एक एक व्यक्ति से मिलने के बाद ही अपने निज निवास जाते है । लोगो को दिक्कत तब होती थी जब मंत्री से अपनी फरियाद लेकर शंकर नगर आने जाने के लिए किराया से वाहन करना पड़ता है।जो अतरिक्त भार पड़ता है ।मंत्री जी सभी वर्गो के आवश्यताओ को ध्यान में रखते हुए पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ते थे।

राजमहल कि कहानी
लोहारा रियासत के राजा खड़ग राज सिंह ने पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष थे और वर्तमान में आरक्षण के चलते अध्यक्ष नही बन पाए । मतदाताओं और समाज में पैठ अच्छा है जिसके चलते उन्हें आम आदमी पार्टी ने भरोसा करते हुए अपना उम्मीदवार घोषित किया है । राजसी ठाठ बाट रहने वाले खड़ग राज आम आदमी की तरह व्यवहार करते है । खैर जो व्यक्ति राजनीति में कदम रखते है वो लोगो के बीच में रहना ही पसंद करते है । खड़ग राज सिंह राजा के अलावा आदिवासी समाज के अध्यक्ष भी रहे है। समाज की मांगों के अनुरूप अपनी पुस्तैनी जमीन को मंदिर और सामाजिक भवन के लिए कबीर पंथ , मरार समाज , आदिवासी समाज के अलावा अन्य समुदाय को दान में भी दिए है जिसके चलते मतदाता उन्हें पसंद कर सकता है । बावजूद राजमहल में प्रवेश करने वाले लोग ही जानने है कितना आसान है की तकलीफ ।

 विजय शर्मा कि कहानी
विजय शर्मा कवर्धा शहर के निवासी है वर्तमान में जिला पंचायत सभापति के अलावा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं । विजय शर्मा के काम करने का अंदाज कुछ अलग ही है । हाल ही में तत्कालिन सरकार के काम काज के विरोध में आये दिन धरना प्रदर्षन एवं शासकिय कार्यालय में लोंगों की समस्या को आधिकारी को आवगत करते देखा होगा विजय शर्मा लोगो के दिल में बसे रहते हैं । विजय शर्मा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से सभी उम्मीदवारों पर भारी पड़ने की संभावना से कोई इंकार नही किया जा सकता । विजय शर्मा सभी वर्गो के लिए लड़ाई लड़ते है और हमेशा तत्पर रहते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×